चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार जापान सरकार से कड़ी मांग करती है कि वह श्री ली तंग ह्वेई को जापान की यात्रा करने की अनुमति देने के अपने निर्णय को रद्द कर दे।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, जापान सरकार दिसम्बर के उत्तरार्द्ध में श्री ली तंग ह्वेई और उन के परिजनों को जापान की यात्रा करने की अनुमति दे चुकी है। इस पर चर्चा करते हुए श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि श्री ली तंग ह्वेई उग्र थाईवानी स्वाधीनता समर्थक शक्ति के प्रमुख प्रतिनिधि हैं। उन की जापान यात्रा का लक्ष्य थाईवानी स्वाधीनता की अलगाववादी कार्यवाइयों के लिए बाहरी समर्थन की खोज करना है। जापान सरकार ने चीन व जापान के संबंधों को नजरअंदाज कर श्री ली तंग ह्वेई की जापान यात्रा के लिए सहमति दी, यह थाईवानी स्वाधीनता समर्थक शक्ति की अलगाववादी कार्यवाइयों का समर्थन ही है औऱ चीन के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण के महान कार्य को चुनौती भी। चीन सरकार ने राजनयिक माध्यमों के जरिए जापान के साथ गंभीरता से यह मामला उठाया है और जापान सरकार से श्री ली तुंग ह्वेई को जापान की यात्रा करने की अनुमति देने के निर्णय को तुरंत रद्द करने की मांग की है।
|