• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-16 12:01:14    
चीन के वार्षिक विदेश व्यापार के कुल रकम की वृद्धि

cri
चीनी कस्टम द्वारा गत गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पिछले 11 माहों में चीन की कुल आयात-निर्यात रकम पहली बार 10 खरब अमरीकी डालर से अधिक रही। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता श्री छुन चुन ने कहा कि चीनी विदेश व्यापार में निरंतर वृद्धि ने न सिर्फ़ चीनी अर्थतंत्र के विकास में भूमिका अदा की है, बल्कि विश्व व्यापार के विकास में भी उल्लेखनीय योगदान किया है।

चीनी कस्टम के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पिछले 11 माहों में चीनी आयात-निर्यात की कुल रकम 10 खरब 38 अरब 30 करोड़ अमरीकी डालर से अधिक रही जो गत वर्ष के समान समय से 40 प्रतिशत अधिक थी। व्यापार का अनुकूल संतुलन 20 अरब अमरीकी डालर तक जा पहुंचा। अनुमान है कि इस वर्ष चीन के पूरे वर्ष के विदेश व्यापार की कुल रकम 11 खरब अमरीकी डालर तक जा पहुंचेगी । श्री छुन चुन ने विदेश व्यापार की रकम के 10 खरब अमरीकी डालर से अधिक होने के भारी महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि गत नवंबर के अंत तक चीन की कुल आयात-निर्यात रकम 10 खरब अमरीकी डालर से अधिक होगी। इस तरह चीनी विदेश व्यापार एक नयी बुलंदी पर पहुंचा है। चीनी विदेशी व्यापार में सतत व तेज़ वृद्धि बरकरार रहना चीन में सुधार व खुलेपन की नीति के कार्यान्वयन का सुफल है और आर्थिक भूमंडलीकरण में चीन के सक्रिय रूप से भाग लेने और विश्व के विभिन्न देशों के साथ समान विकास व समृद्धि की खोज करने की उभय कोशिशों का फल भी।

श्री छुनचुन ने कहा कि चीन के विदेश व्यापार में तेज़ वृद्धि का कारण चीनी अर्थतंत्र का तेज़ विकास और अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण में निरंतर सुधार होना और विश्व के अर्थतंत्र में पुनरुत्थान होना रहा है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद चीन ने विदेशी व्यापार संबंधी कानूनों व नियमों को निरंतर पूर्ण बनाया । इस से विदेश व्यापार के पर्यावरण में और सुधार आया । इस के अलावा चीन ने अपने वादों का पालन करते हुए खुलेपन की नीति का आगे कार्यान्वयन किया और सीमा-चुंगी को निरंतर नीचा गिराया।इस सब ने चीनी विदेश व्यापार को सतत बढ़ावा दिया।

हाल के कुछ वर्षों में विदेश व्यापार ने चीनी अर्थतंत्र के विकास में दिन ब दिन उत्तरोत्तऱ बड़ी भूमिका अदा की। विदेश व्यापार निर्यात, पूंजी-निवेश व उपभोग के साथ चीनी अर्थतंत्र की वृद्धि की मुख्य शक्ति बन चुका है। इस के अलावा विदेश व्यापार रोज़गार के अवसर बढ़ाने वित्तीय आय व विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

श्री छुन चुन ने कहा कि चीनी विदेश व्यापार का तेज़ विकास पूरे विश्व के अर्थतंत्र को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि विदेश व्यापार में सतत विकास ने विश्व के अर्थतंत्र व व्यापार के विकास में योगदान किया। इस वर्ष चीनी विदेश व्यापार की रकम में गत वर्ष के समान समय से 37 प्रतिशत वृद्धि हुई। उस ने पूरे विश्व में मालों के व्यापार में वृद्धि में जो योगदान किया है, वह पहले स्थान पर रहा। वर्तमान में चीन विश्व का तीसरा बड़ा आयातक देश बन चुका है।

श्री छुन चुन ने कहा कि चीन का निर्यात, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की आवश्यकता को ख्याल में रखते हुए विकसित हो रहा है । यह विभिन्न देशों व विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए लाभ लाया है। इस के अलावा चीन का विस्तृत आयात का पैमाना विश्व के अर्थतंत्र को बढ़ावा देने में दिन प्रति दिन उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहा है।

हाल के कुछ वर्षों में विश्व व्यापार में चीन का स्थान निरंतर उन्नत हुआ है। इस वर्ष उसके तीसरे स्थान पर आने की आशा है। विश्व के व्यापार में चीन का अनुपात और बढ़ रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में चीन सिर्फ़ एक बड़ा व्यापारिक देश है न कि शक्तिशाली व्यापारिक देश । भविष्य में चीन विदेश व्यापार में वृद्धि का ढंग बदल कर उसे बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाएगा।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040