|
मऊ उत्तर प्रदेश के एस .ए. फारूकी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आजकल सी ,आर .आई हिन्दी कार्यक्रम बहुत ही अच्छा चल रहा है , पिछले दिनों चीन की विभिन्न जातियों के बारे में प्रस्तुत कार्यक्रम सुने , बेहद पसंद आया । यह जान कर आश्चर्य हुआ कि ह्वी जाति के लोग मुस्लिम धर्म में विश्वास करते हैं । इस के अतिरिक्त जीवन और समाज कार्यक्रम में भाई हुमिन और भाई रिजवान आफताब का बातों ही बातों में जीवन व समाज पर तमाम जानकारियां देना एक तरह का ढंग है , जो मुझे बहुत पसंद आया है ।
भाई वेई तुंग तथा बहन श्याओ थांग जी की चीन के बारे में रिपोर्टें बहुत पसंद आईं । आप लोगों को इस के लिए बहुत बहुत धन्यवाद है , आशा है कि आगे भी इसी तरह की अमूल्य जानकारियां आप लोग देते रहेंगे ।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नी लाल मासूम ने सी . आर .आई के हिन्दी विभाग के नाम भेजे पत्र में कहा कि चीन का संक्षिप्त इतिहास कार्यक्रम में रिजवान आफताब की प्रस्तुति रोचक लगती है , पिछले सप्ताह चीन के थांग राजवंश की जानकारी ज्ञानवर्धक लगी । आप की पसंद कार्यक्रम आजकल काफी मनोरंजक लग रहा है , इस कार्यक्रम में भारतीय व्यावसायियों एवं पर्यटकों से मिल कर बड़ी खुशी होती है । भारतीय पर्यटकों से इंटरव्यू ले कर कार्यक्रम में अवश्य सुनाया करें । चीनी जन जीवन से संबंधित रोचक रोचक घटनाओं का समावेश भी कार्यक्रम में किया करें । आज का तिब्बत कार्यक्रम में चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के सदस्य एवं तिब्बती प्रोफेसर श्री तोची से तिब्बत के विकास के विषय में बातचीत सार्थक और ज्ञानवर्धक लगी , उन के जन्म स्थान लोका प्रिफेक्चर का वर्णन भी अच्छा लगा ।
केसिंग उड़ीसा के सुरेश अग्रवाल ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप को जान कर खुशी होगी कि इन दिनों आप के प्रसारण यहां 31 मीटरबैंड पर स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं , विशेष कर रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक बहुत ही साफ सुनाई पड़ता है । कृपया रिसेप्शन का यह स्तर बनाए रखने का प्रयास कीजिए ।
आज के कार्यक्रम में चीन में मोटर कार बाजार के विकास के बारे में प्रस्तुत रिपोर्ट काफी उत्साह वर्धक लगी । लगता है कि इसी गति से बाजार बढ़ा , तो आगामी एक दशक में चीन में प्रतिव्यक्ति कारों का औसत यूरोपीय देशों से आगे निकल जाएगा ।
मुझे बेहद खुशी है कि चाइना रेडियो हिन्दी विभाग के ज्यादातर प्रसारक चीनी है तथा उन की हिन्दी का स्तर भी काफी ऊंचा है , फिर भी अच्चारण में अन्तर स्वाभाविक है । मेरा सुझाव है कि कम से कम प्रश्नोतर कार्यक्रम में चीनी के साथ एक भारतीय प्रसारक को भी साथ लें , तो प्रस्तुति और भी अच्छी होगी ।
कोआथ बिहार के सुनील केशरी ने हमें लिखे पत्र में कहा कि वैसे तो प्रकृति का नियम है परिवर्तन पर , सी .आर .आई ने खासा उपलब्धी हासिल की है , हाल के दिनों में सी .आर .आई ने जहां हिन्दी वेबसाइट चालू किया , वही 15 जुलाई से लगातार सुबह का प्रसारण चालू करके हम श्रोताओं को खुबसूरत नायाब तौफा प्रदान किया है ।
क्या बात है , सी .आर.आई श्रोताओं के लिए क्या कुछ नहीं करता , पेड लिफाफा देना , हिन्दी वेबसाइट चालू करना , श्रोता वाटिका को प्रकाशित करना मुफ्त में अपना प्रसारण सब को प्रति दिन सुनाना आदि आदि सी .आर .आई हमेशा सक्रिय हो कर कार्य करता है , इसी लिए तो चाइना रेडियो इंटरनेशनल का नाम दुनिया भर के लिए गली मोहल्ले शहरों कस्बों में है ।
हाल के दिनों चीनी गीत संगीत कार्यक्रम में चीनी गीत सुन कर मेरा मन शांत और आनंद दायक हो जाता है । मुझे लगता है कि जैसे फुलों की बारिश झेने लगी हो , चीनी गीत सुन कर मैं इतना खो जाता हूं कि रात में सपने बड़ा खुबसूरत देखने को मिलता है । आप का पत्र मिला कार्यक्रम में मैं लगातार पत्र भेजता हूं , आप हमारे पत्र को पहुंचने की खबर देते है नामसूची पढ़ कर , इस के लिए शुक्रिया । आप से अनुरोध है कि आप हमारे पत्र में जो प्रतिक्रिया है , उसे भी पढ़े , तो ज्यादा खुशी हमें होगी ।
17 जुलाई को सुबह मेरे रेडियो की सुई सी .आर .आई के कार्यक्रम पर जा कर रूका , तो पता चला कि सी .आर .आई सुबह का भी प्रसारण साढ़े आठ से साढ़े नौ तक कर चुका है । और हरेक श्रोताओं को लाभान्वित करने के लिए हिन्दी वेबसाइट खुला है , जो हर रिपोर्ट मुझे पढ़ने में सुगम लगता है । मैं सी .आर .आई का आभारी हूं , जिन्हों ने हमें सक्रिय श्रोता के रूप में एक नई पहचान दी है और श्रोता वाटिका में मेरे लेख , कविता और फोटो प्रकाशित कर यह साबित कर दिया है कि सी .आर .आई औरों के मुकाबले काफी बेहतर है और हमेशा रहेगा ।
मुजफ्फरपुर बिहार के जसीम अहमद ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में यो लिखा कि आप लोगों को मालूम होगा कि 16 जुलाई में हमारे यहां बाढ़ आई , पुरा ढोली सकरा जलमग्न हो गया , हम पानी से घिरे रहे । बाढ़ के दौरान कार्यक्रम नहीं सुन पाया , अब फिर से नियमित कार्यक्रम सुन रहे हैं । चार अगस्त का खेल जगत कार्यक्रम सुना , अन्य खेलों के अलावा महिला होकी टीम की चर्चा की गई । ओलिंपिक में दस महिला होकी टीम ने भाग लिया , जिन में एक चीनी महिला होकी टीम है । सवाल जवाब कार्यक्रम में चीनी अल्पसंख्यक जाति के बारे में बताया गया । विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा की बचत पर बड़ी अच्छी जानकारी दी गई , ऊर्जा की बचत बहुत जरूरी है , कम से कम बिजली की खपत की जाना चाहिए , बहुत से लोग बिजली जला कर रात में सोते हैं , उन्हें बल्ब ओफ करके सोना चाहिए । रेलवे फाटक एवं लाल बत्ती पर गाड़ी बन्द कर दें , इस तरह ऊर्जा की बचत की जा सकती है । चीन और भारत में ऊर्जा की खपत ज्यादा है और पैदावार कम है , इसलिए हर इंसान को चाहिए कि ऊर्जा की बचत कैसे हो , इस पर गौर करना चाहिए ।
जमीम अहमद भाई , हम आप को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं कि आप के यहां बाढ़ आने के तुरंत बाद ही रेडियो प्रसारण नियमित रूप से सुनने लगे और हमें पत्र लिख कर बताये । इस प्रकार के उत्साह और समर्थन से हमें बड़ी प्रेरणा मिलेगी । यो बाढ़ खत्म हुए कई महीने हुए है , फिर भी हमारी दिली कामना है कि आप और आप के यहां के सभी भारतीय दोस्त हमेशा कुशल रहें और बाढ़ से संघर्ष में हमेशा विजय पाएं । प्राकृति प्रकोप तो हर साल होता है , पर हमारे इंसान का हौसला कभी हार नहीं होगा और प्राकृतिक आपदा पर विजयी रहेगा
|