• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-09 16:38:48    
चीन सरकार परिवार स्वस्थ को बढ़ावा दे रही है

cri
विश्व परिवार शिखर सम्मेलन दक्षिणी चीन के हाईनान प्रांत के सानया शहर में चल रहा है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी की उपाध्यक्षा व अखिल चीन महिला संघ की अध्यक्षा सुश्री कू शु-ल्यान ने इसमें कहा कि परिवार के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन सरकार और समाज के विभिन्न जगतों ने सकारात्मक प्रयत्न किये हैं। उन्होंने कहा कि चीन परिवार के विकास के सामने खड़ी चुनौतियों के मुकाबले के लिए और कदम उठाएगा।

चीन विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है और सर्वाधिक परिवारों वाला देश भी । वर्तमान में चीन में कुल 30 करोड़ परिवार हैं। पिछले एक लंबे अरसे में चीन सरकार परिवार के पूर्ण व स्वस्थ विकास को भारी महत्व देती आई है। कू शू ल्यान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चीन सरकार ने परिवार नीति और इस के मुद्दों को देश के विकास की रणनीति में शामिल करते हुए परिवारों की रक्षा के ठोस कदम उठाये और उन के स्वस्थ व निरंतर विकास का अच्छा वातावरण तैयार किया।

उन्होंने कहा कि चीन ने निर्धनता उन्मूलन की योजना पर अमल किया। पिछले अनेक वर्षों के प्रयत्नों के बाद चीन में निर्धनों की संख्या गत 1978 के 25 करोड़ से गत 2003 वर्ष के 2 करोड़ 90 लाख तक घट गई। गत शताब्दी के अंत में चीन का प्रति व्यक्ति कुल घरेलू उत्पादन मूल्य 1000 अमरीकी डालर से अधिक था। अब चीनियों का जीवन स्तर प्रारंभिक खुशहाली के स्तर तक जा पहुंचा है।

चीन ने साल ब साल शिक्षा विशेष कर ग्रामीण शिक्षा के कार्य में पूंजी बढ़ायी। उत्तरोत्तर अधिक संगठनों संस्थाओं तथा लोगों ने निर्धन बच्चों को शिक्षा पाने में सहायता दी। गत 2000 में चीन ने योजनानुसार 9 वर्षों की अनिवार्य शिक्षा को लोकप्रिय बनाया।अधिकतर अनपढ़ युवकों व प्रौढ़ों को साक्षार बनाया गया।

नागरिकों के स्वास्थ्य व जीवन का स्तर उन्नत करने के लिए चीन सरकार प्रजनन स्वास्थ्य की धारणा का आयात कर गर्भ निरोधक साधनों व नसबंदी व प्रजनन स्वास्थ्य को चीनी परिवारों में लायी। इस के अलावा चीन सरकार ने स्त्रियों और पुरुषों की समानता को एक बुनियादी राजकीय नीति बनाते हुए परिवार और समाज में महिलाओं की रक्षा पर महत्व दिया। पिछले 10 वर्षों में चीन ने महिलाओं के विकास के सिलसिलेवार कानून व नियम बनाये। विवाह-कानून में सुधार किया और स्वतंत्र विवाह का प्रवर्तन किया तथा परिवारिक हिंसा पर प्रतिबंध लगाया। इस से महिलाओं का सामाजिक व आर्थिक स्थान कदम ब कदम उन्नत हो रहा है।

विश्व परिवार शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के समन्वयक श्री मालिख ने परिवारों के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने के क्षेत्र में चीन को प्राप्त कामयाबी का सकारात्मक मूल्यांकन करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से अधिक समय में चीन को प्राप्त आर्थिक व सामाजिक उपलब्धियों के परिणामस्वरुप बहुत से परिवारों व व्यक्तियों का निर्धनता से पिंड छूटा। चीन ने सुधार संबंधी विविध मुद्दों पर अमल किया। इन से शहरी व ग्रामीण परिवारों को बेहतर जीवन के और अवसर मिले । कुल मिला कर कहा जाए तो चीन ने निर्धनता उन्मूलन, बुनियादी शिक्षा के प्रचार और नागरिकों का स्वास्थ्य बढ़ाने के क्षेत्र में सकारात्मक योगदान किया है।

बावजूद इस के चीनी परिवारों को अनेक सवालों का सामना करना पड़ रहा है । मसलन महिलाओं का विकास अब भी बाधित है। शहरी व ग्रामीण निर्धन परिवारों की संख्या खासी बड़ी है ।इसके मद्देनज़र कू ने कहा कि चीन सरकार देश के आर्थिक व सामाजिक विकास का वातावरण सुधारने का प्रयत्न करेगी और इस के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ आदान प्रदान व सहयोग बढ़ाते हुए परिवारों के पूर्ण व स्वस्थ विकास के प्रयत्न जारी रखेगी।