• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-09 10:02:56    
चीनी राजकीय वाणिज्य बैंकों के सुधार में प्रारंभिक सफलता प्राप्त हुई

cri
चीन के दो बड़े वाणिज्य बैंकों- चीनी बैंक और चीनी निर्माण बैंक के निदेशकों ने मंगलवार को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी शेयर व्यवस्था में सुधार की स्थिति का परिचय दिया। दोनों निदेशकों ने कहा कि उनके बैकों में शेयर व्यवस्था को सुधारने के कार्य में खासी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है और अगले वर्ष वे स्टोक बाज़ार में प्रवेश करने को तैयार हैं।

चीन में ऐसे 4 मुख्य वाणिज्य बैंक हैं। ये हैं चीनी औद्योगिक व वाणिज्य बैंक, चीनी बैंक, चीनी निर्माण बैंक,व चीनी कृषि बैंक ।ये चारों बैंक पूंजी तथा संचालन के दायरे की दृष्टि से गैर सरकारी बैंकों व विदेशी पूंजी से संचालित बैंकों से कहीं बड़े हैं ,लेकिन पिछले एक लंबे अरसे से इन बैंकों में बुरी पूंजी की अधिकता और संचालन की नीची क्षमता जैसे सवाल मौजूद रहे हैं।

इस वर्ष के शुरू में चीन सरकार ने पूंजी की दृष्टि से अपेक्षाकृत अच्छे चीनी बैंक व चीनी निर्माण बैंक में शेयर व्यवस्था के प्रयोग से सुधार करने का निर्णय लिया और 45 अरब अमरीकी डालरों से इन बैंकों की पूंजी की भरपाई की। वर्तमान में ये दोनों बैंक राजकीय शेयरों से नियंत्रित वाणिज्य बैंकों में बदल गये हैं।

चीनी बैंक और चीनी निर्माण बैंक के प्रधानों ने मंगलवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में दोनों बैंकों में पूंजी की भरमार है और उन के आर्थिक लाभ के स्तर जैसे मुख्य वित्तीय सूचकांक विश्व के बड़े वाणिज्य बैंकों के स्तर पर पहुंच चुके हैं या इस के नज़दीक हैं। इन दो बैंकों की पूंजी की भरपाई की दर विश्व में प्रचलित 8 प्रतिशत से अधिक है, जबकि इन के बुरे कर्ज़ की दर में इस वर्ष के शुरू से अब तक 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है,जो 10 प्रतिशत की अंतरराष्ट्रीय सतर्कता रेखा के नीचे है।

खबर है कि ये दोनों बैंक अगले वर्ष शेयर बाज़ार में प्रवेश करने को तैयार हैं। चीनी निर्माण बैंक के प्रधान शान ज़न मिन ने कहा कि

इधर हम ने विदेशों के प्रसिद्ध लेखाकारों को आमंत्रित कर चीनी निर्माण बैंक के गत 2001 के बाद से अब तक के तमाम बहीखातों की पूरी जांच करवाई। हमें भविष्य में ढेर सारे काम करने बाकी हैं और अब हम इसकी सक्रिय तैयारी कर रहे हैं।

शेयर बाज़ार में प्रवेश की तैयारी करने के साथ चीनी बैंक और चीनी निर्माण बैंक ढांचागत सुधार भी कर रहे हैं। उनमें पुरानी प्रशासनिक प्रबंध व्यवस्था को आधुनिक वित्तीय प्रबंध व्यवस्था में बदला जा रहा है। वर्तमान में दोनों बैंकों ने अंतरराष्ट्रीय प्रचलित नियमों के अनुसार अपेक्षाकृत मापदंडों से अनुरूप प्रबंध संस्था स्थापित की है और संचालन व प्रबंध का स्तर उन्नत करने के लिए भी वे प्रयत्न कर रहे हैं।

चीनी बैंक के प्रधान ली ली ह्वे ने कहा कि चीनी बैंक ने अंतरराष्ट्रीय बैकिंग कार्य की उन्नतिशील कार्यवाही के अनुसार बैकिंग खतरे के प्रबंध और वित्तीय लेखा सूचनाओं संबंधी तकनीकों में सुधार लाया

उन्होंने कहा कि चीनी बैंक खतरे के प्रबंध की सर्वतोमुखी व्यवस्था स्थापित कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय उन्नतिशील मापदंड के अनुसार सतर्क लेखा व्यवस्था का निर्माण कर रहा है। इस तरह बैकों के नेता बुरी पूंजी को फिर से आने से रोकने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हुए हैं।