चीन एक बहुजातीय देश है। चीन में हान जाति के अलावा, अन्य 55 अल्पसंख्यक जातियां रहती हैं। चीनी अल्पसंख्यक जातियों को गायन-नृत्य बहुत पसंद है और उन में से कई के प्रसिद्ध गायक-संगीतकार भी हैं। चीनी अल्पसंख्यक जातीय गायकों के गाए लोकगीत से आप चीन की अल्पसंख्यक जातियों के जीवन की झलक भी पा सकेंगे।
शराब का गीत
इस समय आप सुन रहे हैं चीन की तिब्बती जाति की मशहूर गायिका छाई तान चो मा का गाया "शराब का गीत"। यह तिब्बत का एक पुराना गीत है। तिब्बती लोग आम तौर पर किसी समारोह में दूसरों को शुभकामनाएं देने के लिए इसे गाते हैं। गीत का भावार्थ इस प्रकार है
यहां मिलते हैं हम
कामना है नहीं होंगे कभी अलग
प्रेम से एक साथ रहें हम
सदा सुखमय और स्वस्थ
तिब्बती जाति मुख्य तौर पर पश्चिमी चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और छिंग हाई, कान सू आदि प्रांतों में आबाद है। तिब्बती लोग नाचने-गाने में निपुण हैं। विशाल छिंग हाई तिब्बत पठार में रहने वाली यह जाति बहुत सीधी-सादी है और उन के गीत बहुत उत्साहपूर्ण। छाई तान चो मा चीन की एक लोकप्रिय गायिका हैं। उन्होंने तिब्बती लोक कलाकारों से तिब्बती गीत और शास्त्रीय संगीत सीखने के अलावा शांग हाई संगीत कॉलेज में संगीत की शिक्षा ली। उन की आवाज़ बहुत मीठी है और भारी प्रभाव वाली भी। अब सुनिए छाई तान चो मा का गया एक और गीत, नाम है "मेरा स्वर्णिम जन्मस्थान"। इस गीत में तिब्बती लोगों का अपनी जन्मभूमि के प्रति गहरा प्यार अभिव्यक्त हुआ है।
"मेरा स्वर्णिम जन्मस्थान"
म्याओ जाति दक्षिण-पश्चिमी चीन में रहती है। " उड़ने का गीत" म्याओ जाति का एक विशेष गीत है । आम तौर पर युवक-युवती पहाड़ों की तलहटी और नदियों के तट से ऐसे गीत गाते हैं। ये उनके प्रेम की अभिव्यक्ति के गीत हैं। दूर से युवकों-युवतियों को ऊँची आवाज़ में गाना पड़ता है। ये गीत बहुत जोशीले भी होते हैं । सुनिए म्याओ जाति की मशहूर गायिका आ वांग द्वारा म्याओ भाषा में गाया गया गीत "शी तोंग का उड़ने का गीत"। शी तोंग तो चीन के क्वो चो प्रांत की एक जगह का नाम है।
"शी तोंग का उड़ने का गीत"
आ वांग म्याओ जाति की मशहूर गायिका हैं । उन की आवाज़ बहुत मीठी ही नहीं, ऊंची भी है और वे म्याओ जाति के साथ अन्य जातीय गीत गाने में भी निपुण हैं। अब सुनिए आ वांग का गाया एक और गीत। नाम है "सुन्दर जन्मभूमि का गुणगान "। गीत में म्याओ जाति की अपनी जन्मभूमि के प्रति प्यार की भावना अभिव्यक्त हुई है।
"सुन्दर जन्मभूमि का गुणगान"
यह है म्याओ जाति की गायिका आ वांग द्वारा गाया गया गीत"सुन्दर जन्मभूमि का गुणगान"।
थू जाति दक्षिणी चीन के हू नान व हू पेई में रहने वाली जाति है। यह भी नाच-गाना पसंद करने वाली जाति है। त्यौहार के दिनों में या प्रार्थना की गतिविधियों में थू जाति के लोग नृत्य करते हैं । फ़ू जू क्वांग थू जाति के गायक है। उन की आवाज़ जातीय विशेषता लिये हुए है। सुनिए फ़ू जू क्वांग द्वारा गाया गया थू जाति का गीत, नाम है "वू शान का प्रेम गीत"। गीत में लड़के की लड़की के प्रति प्रेम की भावना अभिव्यक्त की गयी है। वू शान चीन की यांत्सी नदी के किनारे बसे एक स्थल का नाम है ।
"वू शान का प्रेम गीत"
|