• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-07 09:24:06    
ऊरूमुची में अल्पसंख्यक जाति का जीवन

cri

 

उत्तर पश्चिमी चीन का सिनच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश देश का अल्प संख्यक जाति बहुल प्रदेश है , जिस में वेवूर जाति प्रमुख है । स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची शहर जातीय रिति रिवाजों से परिपूर्ण शहर होने के साथ साथ आधुनिक फैशन से भी रंजित हुआ है । एशिया-यूरोप महाद्वीप के केन्द्रीय स्थल में आबाद होने के कारण ऊरूमुची समुद्र से सब से ज्यादा दूर रहने वाला शहर रहा है ।

सिनच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ऊरूमुची का अर्थ मंगोल भाषा में खूसूरत चरगाह है । अतीत में यह एक अपार विशाल घास मैदान था , जिस में देश की मंगोल जाति समेत विभिन्न अल्प संख्यक जातियों के लोग मवेशी चराते नजर आते थे और घास मैदान का प्राकृतिक सौदर्य बहुत ही आकर्षक होता था । ऊरूमुची का पुराना नाम डी -ह्वा था , जो प्राचीन काल में चीन के उत्तर पश्चिमी भाग का एक अहम स्थान था , वर्ष 1953 में इस का नाम बदल कर ऊरूमूची रखा गया । तब से अब तक बीते पचास से अधिक सालों के निर्माण के फलस्वरूप आज इस शहर ने बड़ा आधुनिक नगर का रूप ले लिया है , शहर में ऊंची ऊंची इमारतें खड़ी नजर आती है , सीधा पक्की सड़कों का जाल सा बिछा है और ओवर पुल बीच बीच खड़े दिखते है । ऊरूमुची में सुपर मार्केट , स्टार होटल , सुन्दर कैफे हॉउस , इंटरनेट कैफे और नाच गान होल बाहर आने वाले लोगों को आधुनिक शहर का एहसास देते हैं । आधुनिक फैशन से रंगे ऊरूमुची शहर की यह विशेषता अपनी अलग पहचान बनाती है कि वहां अनेकों जातियों की मिश्रित संस्कृति देखने को मिलती है , शहर की कुल जन संख्या 22 लाख है और वेवूर , ह्वाई और कजाख आदि 49 अल्प संख्यक जातियों के लोग रहते हैं , जिन में से अनेक जातियों के लोग इस्लाम धर्म मानते हैं ।

हर सुबह ऊरूमुची शहर इमामों के नमाज पढ़ने की आवाज में जागता है , विविध रंग ढंग के पोशाक पहने शहर वासी जब बाहर आते हैं , तभी आप को मालूम हो जाएगा कि इस शहर में कितने ज्यादा जातियां रहती हैं , विभिन्न जातियों में अपनी अपनी भाषा , रिति रिवाजें और प्रथाएं उपलब्ध होती है , उन के भोजन में भी अलग अलग स्वाद और रंग रूप होते हैं । सुबह सुबह सड़कों पर धूमते वेवूर , मंगोल , कजाख आदि जातियों के विशेष पकवानों का जायका लेते है , तो आप को आसाधारण मजा आ सकता है । फिर भी शहर की हर चीज आधुनिक युग की धारा के साथ आगे बढ़ती जा रही है । शहर निवासियों में अपनी पुरानी परम्पराएं बनाए रखने के साथ साथ आधुनिक फैशन की खोज में भी आए ।

वेवूर जाति की युवती सुश्री आईमाली एक तुर्क कंपनी की वहां की एजेंट शाखा की मेनेजर है , वेवूर जाति की परम्परा से शिक्षित होने पर भी वह आधुनिक ढंग के जीवन को पसंद करती है । अवकाश समय वह अकसर पुस्तक दुकान , कैफे हॉउस और टी-हॉउस जाया करती है । उस ने मुझे बतायाः

जीवन का स्तर उन्नत होने के चलते हमारे शहर निवासियों में सांस्कृतिक जीवन के विकास की मांग भी उत्तरोतर तीव्र होती गई , अपनी इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए हम अकसर तुस्तक दुकान , कैफे हाउस तथा टी -हाउस जाते हैं , मैं हर महीने चार किताबें खरीद लेती हूं , उन के अध्ययन से मेरा सांस्कृतिक स्तर काफी उन्नत हो गया है।

ऊरूमुची शहर में आधुनिक और परम्परागत जीवन का मिश्रित दृश्य हर जगह दृष्टिगोर होता है । रोनक आधुनिक बारों में वेवूर वाद्य दलों से वेवूर जाति की धुन बजती है , सुपर बाजारों में विश्व फैशनेबल वस्त्रों के साथ अल्प संख्यक जातियों के परम्परागत शैली के कलात्मक चाकू तथा जातीय विशेष कसीदार टोपी बिकते मिलते हैं ।

वेवूर लोगों के घरों में आधुनिक युग की साफा व सिम्मोन्स ब्रांड वाले पलंग ने पुराने मिट्टी के पलंग की जगह ले ली , घर परिवार में फ्रिज , रंगीन टी वी और आधुनिक रसोई सामान आम चीज बन गए , पर मुस्लिम शैली के चायदान , टोकनी और सुटकेस भी अच्छीतरह सुरक्षित है । वेवूर जाति के शादी ब्याह में वेवूर युवती सफेद रंग का विवाह पोशाक पसंद करती है और बरात के रूप में कारों का काफिला आता है ।

युवा पीढ़ी हमेशा फैशनेबल जीवन के दीवाने हैं , सुश्री रन ली कुछ समय पहले ही नौकरी करने लगी है , पर वह बैंक से कर्ज ले कर अपनी निजी कार खरीदना चाहती है , ताकि बस में लोगों की भीड़भाड़ से बच जाए । वह कहती हैः

ऊरूमुची में मनोरंजन स्थल बड़ी संख्या में मिलती है , बार , टी-हाउस , इंटरनेट कैफे और डिस्क हाउस सभी युवा पीढी को बरबस आकर्षित करते हैं । हमारा सप्तांह जीवन बहुत विविधतापूर्ण और आनंदमय रहा है । अब मैं कार चलाना सीख रही हूं , मेरा मंशा है कि मैं भी कार मालिक वर्ग में शामिल होऊं ।

आधुनिक रूप लिए ऊरूमुची शहर में शहरी आधारभूत निर्माण और शहरी सेवा सुविधा काफी परिपूर्ण है , यहां आवास , यातायात , खाने पीने , मनोरंजन और सांस्कृतिक सेवा की भरमार सुविधाएं मिलती हैं ।शहर से देश के दूसरे स्थानों को जोड़ने वाली 60 से अधिक अन्तरराष्ट्रीय और आंडरिक हवाई मार्ग है और रेल सेवा की बड़ी सुविधा है तथा सड़कों का जाल सा बिछा है । शहर की आधुनिकतक दूर संचार व्यवस्था ने अपने को विश्व के अधिकांश स्थानों के साथ जोड़ दिया है ।

ऊरूमुची कभी हराभरा घास मैदान था , इसलिए आधुनिक शहर के रूप में बदलने के बाद भी यहां के निवासी पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के आदि हैं । आधुनिक युग की एक किल्लत यानी वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए शहर फिलहाल नीला आकाश परियोजना अमल में लाया जा रहा है , जिस का लक्ष्य शहर के वायु मंडल का वातावरण सुधारना है । ऊरूमुची शहर के उप मेयर श्री वांग सिन ह्वा ने इस परियोजना पर बताते हुए कहाः

हम पांच सालों के निरंतर प्रयासों से शहर के वायु प्रदूषण का मूलभूत निवारण करेंगे , इस समय हम परियोजना के दूसरे चरण पर अमल कर रहे हैं , इस से तीन सालों के अन्दर शहर के ऊपर आकाश रोज नीला बनाया जाएगा ।

ऊरूमुची शहर में पारिस्थितिकी को सुधारने की भी कोशिश हो रही है , शहर के चारों ओर के नंगे पहाड़ों पर वृक्षरोपन से हरियाली बिछायी जा रही है और शहरों में हरे भरे स्थानों का क्षेत्रफल बढ़ रहा है ।

शहर के पार्क में व्यायाम कर रही सुश्री पाई युन्न ने कहा कि पहले की तूलना में अब शहर का पर्यावरण खासा सुधर गया है , रिटायर होने के बाद वह अकसर पार्क में घूमने आती है । वह कहती हैः

हम रिटायर लोग रोज पार्क में ओपेरा के गीत गाने और नाच नाचने आते हैं , इस प्रकार के स्वच्छ व खुले वातावरण में हमारे बुजुर्गों की मानसिक स्थिति काफी बेहतर हो गई और हमें लगता है कि हम नौजवान हो गए हो ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040