• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-06 15:56:12    
शिक्षक उत्सव

cri
यह चाइना रेडियो इंटरनैशनल है। आज के इस कार्यक्रम में हम मुजफ्फरपुर, बिहार के जसीम अहमद और मऊ, उत्तर प्रदेश के अनुराग दीप, दीपा यादव, ऊषा देवी, राधिका देवी और डा. एस ए फारुकी सूफी बाग के प्रत्र शामिल कर रहे हैं।

पहले मुजफ्फरपुर, बिहार के जसीम अहमद भाई का पत्र देखें। उन्होंने लिखा है, इस साल भारत के शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मेरे क्लब द्वारा चलाए जा रहे वाले स्कूल आर्यभट्ट एवं कोचिंग ग्लैक्सी ने एक विशेष आयोजन किया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को तोहफे पेश किये और शिक्षकों ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पढ़- लिख कर अच्छे इन्सान बनें, लोगों की सेवा करें और बुराई के खिलाफ लड़ते रहें। उनका सवाल है, क्या चीन में भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर किस तरह के आयोजन होतें हैं। उन्होंने चीन के शिक्षक दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी चाही है।

तो आइए, अब हम इस प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करते हैं। दोस्तो, शिक्षक दिवस विश्व के अनेक देशों में मनाया जाता है। 15 जनवरी को वेनेजुएला शिक्षक दिवस मनाता है। इस अवसर पर होने वाली प्रमुख गतिविधि की वहां के राष्ट्रपति खुद अध्यक्षता करते हैं और देश के श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित करते हैं।

थाइलैंड का शिक्षक दिवस 16 जनवरी को होता है। इस दिन देश भर में धूमधाम से कई गतिविधियां होती हैं।

मंगोलिया ने शिक्षक दिवस वर्ष 1967 से मनान शुरू किया। यह हर वर्ष फरवरी के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

अल्बानिया का शिक्षक दिवस 7 मार्च को होता है।

चेक और स्लोवाकिया 28 मार्च को शिक्षक दिवस मनाते हैं। इस के पूर्व व बाद के दो हफ्तों में दोनों देशों में कई प्रकार की गतिविधियां की जाती हैं।

इंडोनेशिया में हर 2 मई को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है।

पुर्तगाल का शिक्षक दिवस 18 मई को होता है। इस का आरम्भ वर्ष 1980 में हुआ।

हंगरी में शिक्षक दिवस की खुशी हर 5 जून को मनाई जाती है।

जर्मनी शिक्षक दिवस 12 जून को मनाता है।

भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को होता है।

जनवादी कोरिया 6 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है। हर वर्ष शिक्षक दिवस पर सरकार श्रेष्ठ शिक्षकों को वीर-श्रमिक की उपाधि से सम्मानित करती है।

विश्वविख्यात चीनी शिक्षक कंफ्यूशियस का जन्मदिवस 27 अगस्त को पड़ता है। वर्ष 1971 में अमेरिकी संसद के दोनों सदनों ने इस तिथि को अमेरिका का शिक्षक दिवस घोषित किया।

स्वतंत्र राष्ट्रकुल देश अक्टूबर के पहले रविवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।

पोलैंड में शिक्षक दिवस की खुशियां 14 अक्टूबर को मनाई जाती हैं।

चीन में शिक्षक दिवस 10 सितंबर को होता है। आइए अब करें इस बारे में विस्तार से चर्चा।

चीन में शिक्षक दिवस का आरम्भ वर्ष 1931 में हुआ। तब के चीन के जानेमाने प्रोफ़ेसरों श्री थाइ शुआंग-छु और छंग छी-पाउ ने पेइचिंग व शंघाई के अनेक शिक्षकों के साथ मिल कर एक घोषणापत्र जारी किया जिसमें 6 जून को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई। इस घोषणापत्र में शिक्षकों से बर्ताव में सुधार लाने, उनके रोजगार की प्रतिभूति करने और उन्हें प्रशिक्षण देने की मांग की गई। हालांकि तत्कालीन सरकार ने इस दिवस को मान्यता न दी, पर चीन भर में इस दिन शिक्षक दिवस की खुशियां मनाई जाती रहीं।

वर्ष 1939 में सरकार ने महान चीनी शिक्षक कंफ्यूशियस की जन्म तिथि 27 अगस्त को शिक्षक दिवस घोषित किया।

वर्ष 1951 में नए चीन के शिक्षा मंत्रालय व अखिल चीन मजदूर संघ ने 1 मई को पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को शिक्षक दिवस बनाया। मगर यह दिवस प्रचलित नहीं हो पाया।

9 दिसंबर, 1984 को, चीनी विज्ञान अकदमी के अकदमिशियन, पेइचिंग नॉर्मल विश्वविद्यालय के प्रधान प्रोफेसर वांग जी-खुन ने पेइचिंग इवनिंग नामक अखबार में प्रकाशित अपने लेख में किसी एक अन्य महीने शिक्षकों को सम्मानित करने की गतिविधि करने का प्रस्ताव रखा।

15 दिसंबर को उन्होंने अपने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों सर्वश्री चुंग चिंग-वन, छी कुंग, थाउ ता-योंग, चू ची-श्येन, ह्वांग ची और चाओ चिंग-ह्वान ने साथ मिल कर शिक्षक दिवस तय करने संबंधी तैयारी शुरू की और 21 जनवरी, 1985 को छठी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के नौवें अधिवेशन में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस बनाने का प्रस्ताव पेश किया।

10 सितंबर, 1985 को, चीन में पहला शिक्षक दिवस मनाया गया। तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष श्री ली श्येन-न्येन ने देश भर के शिक्षकों के नाम भेजे एक संदेश में उन्हें बधाई दी। राजधानी पेइचिंग में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ। इस शिक्षक दिवस पर चीन के 11817 श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040