वास्त्व में चीन में मोबाइल फोन के प्रचलन ने एस एम एस को भी प्रचलित कर दिया। चीन के शहरों की सड़कों पर खड़े होकर अगर आप अपने आस पास नजर डाले, तो पाएंगे कि तिपहिया चलाने वाले के पास भी मोबाइल फोन है। कुछ युवा मोबाइल फोन कपड़ा की तरह बदलते हैं। खैर चीन में एस एम एस आपसी संपर्क का एक बहुत सामान्य तरीका बन गया है।
एस एम एस व्यवस्था को अच्छी तरह अंजाम देने के लिए चीन की टेलिकॉम कंपनियों ने अलग एस एम एस सेवाएं खोली हैं। हाल में एम जोन नामक एक विशेष सेवा शुरु हुई है। इस में मोबाइल फोन उपभोक्ता बीस चीनी य्वान यानी कोई 100 रुपये खर्च कर हर महीने 300 एस एम एस भेज सकता है। यानी हर एक एस एम एस के लिए उसे मात्र केवल 0.07 य्वान खर्च करने होंगे।
श्री काओ रेन को भी एस एम एस के जरिए मित्रों के साथ बातचीत का शौक है। वे कहते हैं, अब मैं इस सेवा का उपभोग कर किसी भी क्षण तरह तरह की दिलचस्प कहानियां, ताज़ा खबरें आदि अपने मित्रों को भेज सकता हूं। मेरे सहपाठी देश के विभिन्न शहरों में फैले हैं, यदि मैं उन्हें फोन करु, तो यह बहुत महंगा सौदा होगा। सस्ते एस एम एस से हम एक दूसरे के संपर्क में रह सकते हैं।
सूचना प्रसारण के नये माध्यम के रुप में एस एम एस का स्टॉक मार्केट आदि विभिन्न क्षेत्रों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों को सुविधा देने के लिए कुछ टेलिकॉम कंपनियों व इंटरनेट नेटवर्क भी आपसी सहयोग से विशेष एस एम एस सेवा चला रहे हैं। आप इंटरनेट से विभिन्न सुन्दर ध्वनियां, मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं और खबरों , स्टॉक मार्केट की सूचनाएं पा सकते या मौसम का पूर्वानुमान कर सकते हैं। एस एम एस के जरिए आप अपने मित्रों को चुटकुले भी भेज सकते हैं।
एस एम एस ने अनजाने लोगों को आदान-प्रदान का एक मंच दिया है। एक अखबार में कार्यरत सुश्री वांग फांग ने एस एम एस के जरिए पूरा साक्षात्कार किया। सुश्री वांग फांग एक संगीत प्रोग्राम की मेजबान हैं। उन्हें एक लोकप्रिय गायक का अपने श्रोताओं को परिचय देना था।
साक्षात्कार से पहले , उन्होंने इस गायक को इस बारे में एस एम एस भेजा। सुश्री वांग फांग ने बताया, मुझे लगा कि उन्हें सीधे फोन करना ठीक नहीं होगा। चूंकि वे एक मशहूर गायक हैं, इसलिए, हो सकता है कि वे किसी अनजान फोन नम्बर पर बात न करें। सो, मैंने उन्हें एस एम एस भेजने का फैसला किया। संदेश में मैंने उन्हें अपना परिचय दिया , उन से साक्षात्कार का मकसद बताया, और अपना फोन नम्बर भी दिया। लगभग दो घंटे बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें इंटरव्यू में कोई परेशानी नहीं होगी। इस के बाद इस का समय तय दिया। और फलस्वरुप मैंने इंटरव्यू पूरे सुभईते से पूरा किया।
एस एम एस अब आम चीनी लोगों के बीच संपर्क का एक आसान तरीका बन गया है । आगे शायद लोग इस के जरिए फिल्मों के टिकिटें , फूल खरीदने भेजने और बिजली के बिल भी चुकाए। नये युग में हर असंभव संभव बन सकता है।
|