चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी व्ये ने शुक्रवार को संवाददाताओं के अनुरोध पर उक्रेन की परिस्थिति पर समीक्षा करते हुए कहा कि उक्रेन का राष्ट्रपति चुनाव उस का अंदरुनी मामला है। चीन उक्राइन जनता के विकल्प का सम्मान करता है।
सुश्री चांग छी व्ये ने कहा कि चीन उक्रेन द्वारा स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने का समर्थन करता है। चीन को विश्वास है कि उक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव का संकट कानूनी ढांचे में शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकेगा। चीन आशा करता है कि उक्रेन के समाज में स्थिरता बरकरार रहेगी , अर्थतंत्र का विकास होगा और जनता समृद्ध होगी।
|