चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी ये ने 2 तारीख को पेइचिंग में नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन दृढ़ता से अमरीका के अपने घरेलु कानून तहत चीन की कुछ कम्पनियों पर प्रतिबन्ध लगाने का विरोध करता है, अमरीका की ऐसी कार्यवाही दोनों पक्षों के बीच शस्त्र अप्रसार क्षेत्र में कारगर सहयोग के लिए हितकारी नहीं होगी।
सुश्री चांग छी ये ने कहा कि चीन सरकार भारी विध्वंसक हथियारों व वाहक साधनों के प्रसार का दृढ़ता से विरोध करता है और चीन ने इस के लिए निर्यात प्रबंध की एक अत्यन्त सुव्यवस्थित अप्रसार व्यवस्था का निर्माण किया है तथा इस क्षेत्र में कानूनी कार्य को मजबूत करने के लिए बलपूर्वक कदम भी उठाए हैं।
|