चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी ये ने 2 तारीख को पेइचिंग में नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीनी सहायक विदेश मंत्री ली हुए चीन सरकार के विशेष दूत के रूप में 7 दिसम्बर को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति करजाई के पद ग्रहण समारोह में भाग लेगें।
सुश्री चांग ने कहा कि चीन अफगानिस्तान के साथ संबंधों को भारी महत्व देता है और चीन की कामना है कि अफगान जनता राष्ट्रपति करजाई के नेतृत्व में देश के पुनर्निर्माण कार्य को सुगम रूप से पूरा करे ।
|