चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी य्वेइ ने 2 तारीख को पेइचिंग में पत्रकारों से कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सुधार तथा परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के सवाल को विभिन्न सदस्य देशों के बीच लोकतांत्रिक विचार मशविरे के जरिये हल किया जाना चाहिये ।
सुश्री चांग छी य्वेइ ने कहा कि चीन इस का स्वागत करता है कि महासचिव श्री कोफी अनान द्वारा नियुक्त किया गया जाने माने व्यक्तियों का दल सुरक्षा परिषद के विभिन्न सवालों पर सुझाव प्रस्तुत करेगा , चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष इसी आधार पर रायों का आदान प्रदान करेंगे ।
सुश्री चांग छी य्वेइ ने कहा कि सुरक्षा परिषद के सुधार के प्रति चीन का सतत रुख है कि सुरक्षा परिषद का सुधार किया जाना चाहिये और इस संस्था के सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिये । चीन का विचार है कि सुरक्षा परिषद में विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा । सुश्री चांग छी य्वेइ ने कहा कि यूरोप में जर्मनी का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है , चीन की आशा है कि जर्मनी वर्तमान विश्व मामलों में सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगा ।
|