• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-12-02 10:40:31    
चीन खनिज संसाधनों के बारे में अंतरराष्ट्रीय सहयोग में तेज़ी लाएगा

cri
चीनी खनन कार्य की वर्ष दो हजार चार की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी मंगलवार को पेइचिंग में उद्घाटित हुई ।चीनी उप प्रधानमंत्री ज़न पेई यान और इस क्षेत्र के प्रभारियों ने गोष्ठी में कहा कि चीन खनन क्षेत्र में विदेशों के लिए खुलेपन की नीति का कार्यान्वयन करता रहेगा। चीन विश्व का खनिज संसाधनों का उत्पादक देश होने के साथ खनिज संसाधनों का एक बड़ा उपभोक्ता देश भी है। गत वर्ष चीन के खनिज पदार्थों के आयात व्यापार की कुल रकम 1 खरब अमरीकी डालर से अधिक रही।

मंगलवार को उद्घाटित चीनी खनन कार्य की अंतरराष्ट्रीय विचार गोष्ठी में चीनी उप प्रधानमंत्री ज़न पेई यान ने कहा कि देशी खनिज संसाधनों का सर्वेक्षण व उन का विकास व भूमंडलीकरण वर्तमान विश्व का एक रुझान है। चीन डब्ल्यू टी ओ में शामिल होने के समय दिये अपने वचनों का पालन करते हुए इस से संबंधित स्थिर, न्यायपूर्ण व पारदर्शी कानून व्यवस्था व नीतियां बनाएगा और विदेशी पूंजी निवेशकों से चीनी नागरिकों की तरह व्यवहार की गारंटी करते हुए चीनी खनिजों के सर्वेक्षण व विकास के लिए उनकी पूंजी के निवेश को समर्थन देगा।

चीन में बहुत से अनुकूल खनन स्थिति व प्रचुर खनिज संसाधन उपलब्ध हैं । अब तक 171 किस्मों के खनिजों का पता लगाया जा चुका है, जिन की भंडारण मात्रा विश्व में दूसरे स्थान पर है। इन में से कुछ संसाधनों का भंडारण विश्व में प्रथम स्थान पर है। हाल के कुछ वर्षों में कुछ अंतरराष्ट्रीय खनिज संस्थाएं खनिज संसाधनों विशेष कर तेल के संसाधन के सर्वेक्षण व विकास के लिए पूंजी निवेश करने आयीं और उन्हें बहुत से मुद्दों में सफलता भी मिली।

चीनी उप भू संसाधन मंत्री श्री वाम मिन ने इस मौके पर कहा कि चीन की खनिज संसाधनों की मांग बहुत बड़ी है । आने वाले एक अरसे में तेज आर्थिक विकास के कारण उसकी खनिज संसाधनों की मांग बहुत बढ़ेगी। चीन खनिज संसाधनों के व्यापारिक सर्वेक्षण व विकास का समर्थन करेगा और विदेशी व्यापारियों को इन संसाधनों के सर्वेक्षण व विकास में पूंजी निवेश का प्रोत्साहन देगा। श्री वान मिन ने कहा कि चीन तेल व प्राकृतिक गैस के सर्वेक्षण व विकास में सहयोग को भी प्रोत्साहन देता है। पश्चिमी चीन के ऐसे संसाधनों से संपन्न क्षेत्र को केंद्र बना कर खनिज संसाधनों के व्यापारिक सर्वेक्षण को प्रेरित किया जायेगा। इस दौरान करों को कम या बिल्कुल हटाने की नीति अपनायी जाएगी।

श्री वान मिन ने यह भी कहा कि अब चीन के खनन उपक्रमों ने विदेशों में खनिज संसाधनों के सर्वेक्षण व विकास की भी शुरुआत कर दी है ।चीन सरकार स्पर्द्धा शक्ति संपन्न उपक्रमों को समानता व आपसी लाभ के आधार पर अन्य देशों के साथ अनेक ढंगों व रूपों से अंतरराष्ट्रीय खनन सहयोग चलाने का प्रोत्साहन देती है। चीन में खनन कार्य के विकास की बड़ी संभावना है और इसका बाज़ार भी बड़ा है। पूंजी निवेश के पर्यावरण में सुधार के साथ चीन का खनन कार्य कदम ब कदम विश्व की खनन व्यावस्था में भागीदारी करेगा।