चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी ये ने 30 तारीख को पेइचिंग में पत्रकारों से कहा कि चीन अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था की परिषद के 29 तारीख को ईरान के नाभिकीय सवाल पर पारित प्रस्ताव का समर्थन करता है और विश्वास करता है कि यह प्रस्ताव ईरान के नाभिकीय सवाल का इस संस्था के ढांचे के अन्तर्गत यथाशीघ्र उचित रूप से समाधान करने में मददगार सिद्ध होगा।
अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था की परिषद ने 29 तारीख को फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन द्वारा ईरान के नाभिकीय सवाल पर प्रस्तुत प्रस्ताव को बिना मतदान के पारित कर दिया और ईरान के नाभिकीय सवाल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विचार-विमर्श के लिए न भेजने का निर्णय लिया।
|