चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी व्ये ने 30 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान केवल अपने आक्रमण के इतिहास का सही ढंग से निपटारा करके ऐतिहासिक तथ्यों को अपनी युवा पीढ़ी को बता कर सच्चे माइने में इतिहास से सबक ले सकेगा और पड़ोसी एशियाई देशों के साथ मेल से रह सकेगा।
सुश्री चांग छी व्ये के अनुसार, इतिहास की पाठ्य पुस्तकों का असली सवाल यही है कि जापान अपने आक्रमणकारी इतिहास का सही ठंग से निपटारा करके सही ऐतिहासिक विचारधारा से युवा पीढ़ी को शिक्षा दे पायेगा या नहीं।
|