
मित्रो, हाल ही में पेइचिंग में हुई एक गायन प्रतियोगिता में चीन के केन्द्रीय टेलीविजन स्टेशन यानी सी सी टी वी के गायन दल ने मेरा चुमूरामा नामक तिब्बती गीत गा कर दूसरा पुरस्कार हासिल किया। हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं और उपहार स्वरूप सुन्दर हाता अर्पित करना चाहते हैं। हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी का हमेशा आप की रुचि पर ध्यान रहा है। उन्हों ने यह खबर सुनते ही इस गायन दल के निर्देशक से फोन पर बातचीत की।
हाल में हम अपने नियमित कार्यक्रम आज का तिब्बत में आप को अनेक सुन्दर व मधुर तिब्बती गीत सुनवा चुके हैं। यहां बता दें कि कुछ समय पहले पेइचिंग में आयोजित एक गायन प्रतियोगिता में चीन के केन्द्रीय टेलीविजन स्टेशन यानी सी सी टी वी के गायन दल ने एक तिब्बती गीत गा कर दूसरा पुरस्कार जीता। हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं और सुन्दर हाता अर्पित करना चाहते हैं।
हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी का हमेशा आप की रुचि पर ध्यान रहा है। उन्हों ने यह खबर सुनते ही इस गायन दल के निर्देशक श्री वू खयू से फोन पर बातचीत की।
श्री वू खयू ने बताया कि उन के गायन दल के प्रतियोगिता में पुरस्कार पाने की उन्हें बड़ी खुशी हुई। श्री वू खयू ने अपने गायन दल का परिचय कराते हुए बताया कि उसके 70 सदस्यों ने इस गायन प्रतियोगिता में भाग लिया और वे सभी सी सी टी वी के कर्मचारी हैं। उन में इस टीवी के उद्धघोषक, संवाददाता ,संपादक, इंजीनियर व तकनीशियन सभी शामिल रहे ।
उल्लेखनीय है कि सी सी टी वी के उप महानिदेशक श्री च्याड हा शेन ने भी गायन दल के सदस्य के रूप में प्रतियोगिता में भाग लिया। श्री च्याड हा शेन समेत सभी ने प्रतियोगिता में भागीदारी को बड़ा महत्व का माना और सी सी टी वी के गायन दल की पुरस्कार पाने की कोशिश भी सफल रही। मित्रो, यहां बता दें कि सी सी टी वी के गायन दल ने प्रतियोगिता में जो गीत गाया उस का नाम था मेरा चुमूरामा ।
चुमूरामा हिमालय पर्वत के सबसे ऊंचे शिखर का नाम है। उस की ऊंचाई 8848 मीटर से अधिक है और वह दुनिया का सब से ऊंचा शिखर माना जाता है। इस गीत में हिमालय पर्वत के इस शिखर की महानता और सुन्दरता का वर्णन किया गया है। श्री वू खयू ने बताया कि उन के गायन दल के सभी सदस्यों को मेरा चुमूरामा नामक गीत बहुत पसंद है । इसलिये उन्हों ने इसे प्रतियोगिता में शामिल करने का फैसला लिया। उनके अनुसार, गायन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन के दल के सदस्य एक महीने तक हर मंगलवार की दोपहर एकत्र हो कर अभ्यास करते रहे। श्री वू खयू ने हमें एक कहानी भी सुनायी। उन्होंने कहा कि उन के गायन दल के सदस्य श्री वान वीपिन सी सी टी वी के इंजीनियर हैं।
वर्ष 2003 में श्री वान वीपिन ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश जा कर हिमालय पर्वत के चुमूरामा शिखर के आरोहण की गतिविधि की आंखोंदेखा हाल प्रसारित किया। इस से उन्हें विश्वविख्यात महान शिखर चुमूरामा का निकट से दर्शन करने का मौका मिला । चुमूरामा कितना पवित्र और सुन्दर है, श्री वान वीपिन ने गायन दल के अन्य सदस्यों को इस बारे में बहुत कुछ बताया। गायन दल के सदस्यों ने इस गीत को गाने में महारत हासिल की।
गायन दल के सदस्यों की चुमूरामा के प्रति आदर की भावना से गीत गाने की कोशिश कितनी सफल रही, आइए सुनें हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज कातिब्बत )और खुद महसूस करें। आप का हमारे कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है ।
|