• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-26 09:02:31    
चीन की अपने पश्चिमी क्षेत्र के विकास की रणनीति

cri

वर्ष दो हजार चार पश्चिमी चीन मंच हाल ही में दक्षिणी चीन के क्वान शी ज्वान स्वायत्त प्रदेश के नाननिंग शहर में उद्घाटित हुआ। चीन सरकार के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने मंच में कहा कि हालांकि चीन अर्थतंत्र के समष्टिगत नियंत्रण में लगा है, लेकिन पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति नहीं बदलेगी।

गत दो हजार से पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति पर अमल शरू किये जाने का उद्देश्य देश के पूर्वी और पश्चिमी भागों के बीच के अंतर को कम करना और चीन की कुल जनसंख्या के एक तिहाई भाग को बसाने वाले पश्चिमी भाग के लोगों का जीवन स्तर उन्नत करना है।

बीते कुछ वर्षों में चीन सरकार ने पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति पर अमल करने के लिए आधारभूत संस्थापनों के निर्माण पर भारी पूंजी खर्च करने के साथ वहां करों में रियायत देने जैसे सिलसिलेवार कदम उठाये।

दो दिवसीय पश्चिमी चीन मंच में चीन सरकार के अधिकारियों, अनेक उपक्रमों के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों व विद्वानों समेत तीन सौ से अधिक लोग भाग ले रहे हैं । इस में नयी स्थिति में पश्चिमी चीन के विकास पर कैसे अमल हो जैसे सवाल पर भी विचार-विनिमय किया जाएगा।

इस वर्ष चीन सरकार ने समष्टिगत नियंत्रण की नीति अपनायी है और अर्थतंत्र को और गर्माने से बचाने के लिए हद से अधिक पूंजी निवेश की रोकथाम के लिए प्रशासनिक कदमों व बाज़ार का प्रयोग किया है। इस बार के पश्चिमी मंच से प्राप्त खबरों से पता चला है कि समष्टिगत नियंत्रण की नीति पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति को प्रभावित नहीं करेगी। चीनी उप प्रधान मंत्री ज़न पेई यान ने मंच के उद्घाटन समारोह में स्पष्ट रूप से कहा , पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति पूरे देश के क्षेत्रीय अर्थतंत्र के समन्वित विकास और आधुनिकीकरण की रणनीति के बंटवारे में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। केंद्र सरकार का पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति पर अमल का रुख हरगिज़ नहीं बदलेगा। इस रणनीति को जन सरकार का समर्थन कम नहीं होगा । इस क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास की गति भी धीमी नहीं होने दी जायेगी।

श्री ज़न पेई यान ने कहा कि पश्चिमी चीन के विकास की रणनीति पर अमल शुरू होने के बाद के पिछले 5 वर्षों में चीन के इस भाग के अर्थतंत्र में तेज़ विकास की उम्दा स्थिति दिखी है और उस के कुल राष्ट्रीय उत्पादन मूल्य की वार्षिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत तक जा पहुंची है। इस तरह उसके और देश के कुल राष्ट्रीय उत्पादन मूल्य की वृद्धि दर की भिन्नता कम हुई है । इस के साथ ही पश्चिमी चीन के विकास से संबंधित कई मुख्य परियोजनाओं पर सुचारु अमल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में चीन सरकार वहां निर्माणाधीन मुख्य परियोजनाओं के निर्माण को बखूबी अंजाम देने के लिए पूरी शक्ति लगायेगी और वहां कुछ जरूरी बड़ी परियोजनाओं का निर्माण शुरू करेगी। आगामी 2010 तक वह आधारभूत संस्थापनों और पारिस्थितिकी के निर्माण में भारी तरक्की प्राप्त कर लेगा । इस के अलावा उस के ग्रामीण क्षेत्र के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में भी तेज़ी लाई जाएगी और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच समन्वित विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

खबर है कि चीन सरकार देश के पश्चिमी भागों के जोरदार विकास की रणनीति में फेरबदल करने जा रही है ताकि उसे चीन की बदलती स्थिति के अनुकूल किया जा सके। चीनी राज्य परिषद के पश्चिमी भाग के विकास के नेतृत्वकारी कार्यदल के प्रधान श्री ली ची पीन ने मंच में दिये बयान में कहा , पश्चिमी चीन के विकास के कार्य को देश की समष्टिगत नियंत्रण नीति के साथ जोड़ा जाना चाहिये। श्री ली का मानना है कि पश्चिमी चीन के विकास कार्य में जल संसाधनों , खनिज पदार्थों , कोयले, तेल व प्राकृतिक गैस आदि का जोर-शोर से विकास करने के साथ पर्यटन, कृषि , पशुपालन तथा जैव तकनीक का भी विकास किया जाना चाहिये । बीते पचास सालों में चीन सरकार ने इस विशाल क्षेत्र में बड़ी संख्या में उद्योग धंधों का निर्माण किया जिस से पश्चिमी चीन के विकास की बेहतरीन नींव डाली जा सकी।