• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-24 15:57:40    
चार राजाओं में से एक मशहूर हांग कांग के गायक ल्यु डे ह्वा

cri

गायक ल्यु डे ह्वा यानी Andy Lau चीन के संगीत क्षेत्र में एक बहुत प्रभावशाली गायक हैं । वर्ष 1985 में अपने प्रथम एलबम "इसी समय तुम्हें प्यार करता हूँ "जारी करने से ही आंडी लाओ ने चीनी संगीत क्षेत्र में अनेक बार महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त किए हैं । पिछले 19 वर्षों से वे चीनी संगीत क्षेत्र में राजा का स्थान बरकरार रखे हुए हैं ।

वर्ष 1991 में आंडी लाओ के एलबम "प्यार का अंत नहीं"जारी करने के प्रथम दिन में ही एक लाख 60 हज़ार की प्रतियां बिक गयी, यह हांग कांग के संगीत क्षेत्र में एक रिकोर्ड था । इस के बाद उन्होंने क्रमशः दक्षिण कोरिया, सिंगापूर और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में अपनी संगीत सभाएं आयोजित कीं और स्थानीय लोगों की हार्दिक मान्यता मिली । ल्यु डे ह्वा यानी आंडी लाओ के व्यक्तिगत आकर्षण ने ज्यादा से ज्यादा युवा दीवानों के प्यार पाया है । वे हांगकांग के चांग श्ये यो, क्वो फ़ू छन तथा ली मिंग आदि तीन गायकों के साथ मिलकर हांगकांग के पोप संगीत क्षेत्र के चार राजा माने जाते हैं ।

वर्ष 1986 से ही आंडी लाओ क्रमशः 6 सालों तक थाईवांन में चुने गए "दस सब से लोकप्रिय गायकों"में से एक बने रहे । इसी वर्ष ही उन्होंने "तुम्हारे प्यार का धन्यवाद"नामक एलबम जारी किया और वे अपने संगीत क्षेत्र में और एक चोटी पर जा पहुंचे । इस के बाद आंडी लाओ के एलबम जारी करने की गति ज्यादा तेज़ हुई , और वे ज्यादा से ज्यादा गीत गाए । वर्ष 1993 में उन्होंने हांगकांग में अपनी प्रथम संगीत सभा आयोजित की , जिस को बड़ी सफलता मिली । लीजिए, आंडी लाओ द्वारा गाया गया "तुम्हारे प्यार का धन्यवाद" नामक गीत का मज़ा ।


गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

मुझ से पूछो मत

मैं कितने लोगों से प्यार करता था

क्यों कि यह पुरानी चोट को हरा करने का जैसा

बहुत क्रुरतापूर्ण महसूस हुआ ।

तुम मुझ से न प्यार करना

यह मेरा सुझाव तो है ,

मैं अकेलेपन को नहीं पसंद करता

लेकिन तुम्हारे साथ रहने में भी डर लगता

ज्यादा लोगों के बीच ज्यादा अकेलेपन लगता मुझे

मेरी मुस्कुराहट भी अकेली है इस संसार में

तुम्हारे प्यार का धन्यवाद देता हूँ

लेकिन मैं तुम से प्यार नहीं करता

डर है ,तुम चोट खाएगी मेरे प्यार से

तुम्हारे प्यार का धन्यवाद देता हूँ मैं 

भविष्य में तुम्हें चोट न दूंगा

यह मेरी भी आशा है 

वर्ष 2004 के अगस्त में आंडी लाओ ने अपने नवीनतम एलबम "काफ़ी और चाय" जारी किया । इस एलबम के पांच गीतों के बोल आंडी लाओ ने खुद रचे हैं । जिन में "आनंद इतना दूर होने पर भी मीठा" नामक गीत के बोल व धुन दोनों आंडी लाओ ने रचे हैं ।

एलबम "इसी समय तुम्हें प्यार करता हूँ",  "तुम्हारे प्यार का धन्यवाद" से नवीतन एलबम "कोफ़ी और चाय"तक हर एलबम में आंडी लाओ ने भारी प्रयत्न डाला । चाहे एलबम के बनने हो या इस का प्रचार प्रसार, वे बड़ी मेहनती के साथ काम करते हैं । हांगकांग के संगीत रिकार्डों की बिक्री के सब से मंद समय के समय भी आंडी लाओ अपने एलबम जारी करने पर डटा रहता था । उन की इसी प्रकार की कोशिशों का चीनी संगीत क्षेत्र से उच्च मुल्यांकन किया गया । हांगकांग के मनोरंजन क्षेत्र में आंडी लाओ का सम्मान किया जाता है । अच्छा ,दोस्तो , आज का कार्यक्रम समाप्त होने से पूर्व आप सुनिए, ल्यु डे ह्वा यानी आंडी लाओ का एक और गीत । नाम है "मैं और मेरा सपना"।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

मैं और मेरा सपना

लम्बे समय आवारा रहा

हर बंदरगाह में सिर्फ़ ठहरता है एक क्षण

मेरी खुशी और दुख का मालिक स्वयं मैं नहीं हूं

हवा के साथ मैं इधर उधर फटकता जाता

पहले की तरह मैं अकेला रहा हूं,

जी चाहता है कि तुम मेरी गोद में आएगी

तुम्हारा प्यार नहीं पा सकना

मुझे यह मालूम हुआ ,

लोगों के सामने सच्ची भावना छिपाता हूँ ,

रोना नहीं चाहता, भाग्य के साथ मैं इधर उधर फटकता रहता 

जिन्दगी में खुशी है और दुख भी, साथ भी है अकेला ,

सभी देख सकता हूँ मैं

लेकिन पता नहीं, कौन मेरा इन्तज़ार कर रही है

मेरा सपना साकार नहीं हो सकता

अकेलेपन से मैं आगे चलता रहा

पीछे देखने का साहस नहीं है

मेरा सपना साकार नहीं हो सकता