• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Apr 2th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-23 20:28:42    
किसानों के नये जीवन का सहारा

cri

चीन के कुए चओ प्रांत के 40 वर्षीय किसान वान छिन और उनकी पत्नी काओ मू लान रोजाना सुअर पालन व फूल उगाने के कामों में व्यस्त रहते हैं, अपनी मेहनत की कमाई को देखते वे हमेशा फूले नहीं समाते। वान छिन को जब भी सुअर पालन व फूलों की खेती पर बोलने को कहा जाए तो उनके शब्दों में हर्षोल्लास का रस भरा महसूस होता है , उन्होने कहा इस समय हम नए संकरण के सुअर पालन पर जोर दे रहे हैं, संकरण तकनीक से सुअर तेजी से पलबढ़ रहे हैं, एक सौ दिन में उनका वध किया जा सकता है।सुअर के पालन का तरीका, सुअर का बाड़ा का निर्माण तथा सुअर की रखवाली आदि ज्ञान हमने लांग डिस्टेनेस शिक्षा स्कूल में सीखा था। इस साल हमने दस से अधिक सुअर बाड़ों का निर्माण किया, फूल उगाने की तकनीक भी हमने इस स्कूल से सीखी थी, आजकल फूलों की मांग भी बढ़ती जा रही है।

श्री वान ने जो लांग डिस्टेन्स स्कूल का जिक्र किया है वह टीवी से प्रसारण पाठयक्रम है, इन पाठयक्रमों में कृषि तकनीक की शिक्षा व कृषि की नयी नयी तकनीक की जानकारी प्रदान की जाती है और उन्हे कृषि उत्पादन के नए तरीके व विचारों की सूचना दी जाती है, यह स्कूल किसानों के श्रमिक तकनीकी क्षमता को उन्नत करने व किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी लाने में मददगार सिद्ध हुई है।

वान छिन कुए चओ प्रांत के पश्चिम चीन का एक पिछड़ा प्रांत है। वर्ष 2003 से प्रांत ने विशेषकर किसानों के लिए लांग डिस्टेन्स शिक्षा क्लासे खोली। वान छिन का छिंग सान गांव में स्थापित लांग डिस्टेन्स शिक्षा कक्षा में एक बड़ा स्क्रीन व एक ओवर हैड प्रोजेक्टर बड़ा ही ध्यानाकर्षक लग रहा है, गांव के 1300 से अधिक किसान कभी भी इस कक्षा में आकर टीवी दवारा प्रसारित लांग डिस्टेन्स शिक्षा में भाग ले सकते हैं। कक्षा के प्रबंधक ने दस से अधिक विभिन्न कृषि तकनीकी शिक्षा सी डी व 20 से अधिक पाठय पुस्तके दिखाए। कृषि तकनीकी सी डी में बकरी के पालन व रखवाली समेत सेब की श्रेष्ठ गुणवत्ता की संकर तकनीक, सुअर के रोगों का इलाज व नाशपतियों की खेती जैसे अनेक कृषि उत्पादन से संबंधित ज्ञान किसानों को अपने गांव की इस कक्षा में पूरी तरह मिल सकती है। किसानों की सुविधा के लिए सी डी में विशेष रूप से कुए चओ की बोली का प्रयोग किया गया है।

कक्षा प्रबंधक ने हमें बताया कि सभी पाठय पुस्तकें व सी डी मुफ्त में किसानों के पढ़ने व देखने में प्रयोग की जाती हैं। गांव ने एक कम्पयूटर भी खरीदा जो किसानों को उनकी जरूरत वाली कृषि सूचनाओं को मुफ्त में डाउनलोड करने में मदद देती हैं।

वर्तमान वान छिन के घरवाले व गांव के अन्य लोग कभी भी अपनी फुरसत में इस लांग डिस्टेन्स शिक्षा कक्षा में पढ़ने आ सकते हैं। वान छिन की की पत्नी काओ मू लान ने इसी कक्षा के माध्यम से कृषि तकनीकी ज्ञान हासिल किये थे , उसने 10 सुअर पाले हुए हैं, 10 से अधिक फूल बाड़ों में एजेलिया,गुलदाउदी और गुलाब आदि फूलों की खेती कर रही है। उन्होने हमारे संवाददाता को बताया कि सुअर पालना व फूल उगाने की तकनीक तो उन्होने इसी लांग डिस्टेन्स शिक्षा कक्षा से सीखी थी, दोनों संसाधनो का अच्छी तरह उपयोग से मुझे भारी लाभ मिला है। उन्होने कहा फूलों की खेती में मै सुअर के खाद का इस्तेमाल करती हूं, इस से मेरे फूल की अच्छी खेती तो होती है इस के साथ सुअर के पालने से मुझे अलग मुनाफा मिलता है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040