• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-19 19:33:25    
आने वाले बीस वर्षों में चीन पूरी पृथ्वी का उपग्रहों से सर्वतोमुखी सर्वेक्षण करेगा

cri
चीनी राजकीय अंतरिक्ष ब्यूरो के प्रधान श्री सुन लाई यन ने गत मंगलवार को पेइचिंग में आयोजित एक बैठक में कहा कि चीन पृथ्वी के सर्वेक्षण को अंतरिक्ष विज्ञान के विकास के केंद्र के रूप में रख कर उसका अनुसंधान करेगा। आने वाले 20 वर्षों में चीन पृथ्वी के सर्वेक्षण के लिए दीर्घकालिक स्थिर परिक्रमा करने वाले उपग्रहों की सर्वेक्षण व्यवस्था स्थापित करेगा ,ताकि चीन और पूरी पृथ्वी के थल, वायु मंडल तथा सागर का पूरी तरह सर्वेक्षण किया जा सके।

पृथ्वी के सर्वेक्षण के अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों की समिति का 18वां पूर्णाधिवेशन इस समय पेइचिंग में चल रहा है। विश्व के विभिन्न देशों की पृथ्वी सर्वेक्षण से संबंधित संस्थाओं के प्रभारियों, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी संस्थाओं के अधिकारियों, विशेषज्ञों व विद्वानों समेत छै सौ से अधिक लोग अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।

चीनी राजकीय अंतरिक्ष ब्यूरो के प्रधान श्री सुन लाई यान ने इस मौके पर कहा कि आने वाले बीस वर्षों में चीन दीर्घकालिक स्थिर परिक्रमा वाले उपग्रहों की पृथ्वी सर्वेक्षण व्यवस्था स्थापित करेगा और जिस से चीन और पूरी पृथ्वी के थल,वायु मंडल तथा सागर का सर्वतोमुखी सर्वेक्षण व निरीक्षण किया जा सके । श्री सुन लाई यान ने बताया कि आगामी 2010 तक चीन नयी पीढ़ी के मौसम उपग्रह, संसाधन उपग्रह तथा सागर उपग्रह का अनुसंधान व विकास कर लेगा। इस के साथ चीन पर्यावरण व संसाधनों के निरीक्षण व पूर्वाभासी लघु उपग्रहों की व्यवस्था भी स्थापित करेगा । सूत्रों के अनुसार चीन की वर्तमान उपग्रहों की पृथ्वी सर्वेक्षण व्यवस्था केवल समकालीन परीक्षण व प्रयोग की आवश्यकता को पूरा कर सकती है और उन की आयु कम होने की समस्या भी है , इसलिए चीन दीर्घकालीन , निरंतर व सुस्थिक काम करने वाले उपग्रहों का प्रक्षेपन करेगा , ताकि अंतरिक्ष में घूम रहे उपग्रह में समस्या आने के वक्त नये उपग्रह उस की जगह काम ले सके ।

पृथ्वी सर्वेक्षण के अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों की समिति के वर्तमान पूर्णाधिवेशन के अध्यक्ष व चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्री श्री श्यू क्वान ह्वा ने कहा कि उपग्रहों से पृथ्वी के सर्वेक्षण की व्यवस्था चीन की अहम नीति के निर्णय ,उद्योग, कृषि , वाणिज्य तथा सेवा कार्यों के सतत विकास तथा मानवजाति की सुरक्षा का स्तर उन्नत करने के लिए निहायत ज़रूरी है।

चीन पृथ्वी के सर्वेक्षण को बहुत महत्व देता है। उस का उद्देश्य पृथ्वी के बारे में ज्यादा जानकारी पाना है और आर्थिक विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा करना है। उन्होंने आगे कहा कि चीन का पृथ्वी की सर्वतोमुखी सर्वेक्षण व्यवस्था के निर्माण में तेज़ी लाने का उद्देश्य इस क्षेत्र में संबंधित चीनी तकनीकी प्रयोगों का स्तर उन्नत करना,विभिन्न संसाधनों व पर्यावरण, ऊर्जा स्रोत व जीवन के पर्यावरण के निरीक्षण में तेज़ी ला कर अर्थतंत्र, समाज व मानव जाति के सर्वतोमुखी विकास को बढ़ावा देना है।