• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-19 15:33:12    
संगीतकार श्री मन वीतुड के साथ बातचीत

cri

 त्रो, हाल में हम ने अपने नियमित कार्यक्रम (आज का तिब्बत ) में आप के लिये जो एक मधुर गीत प्रस्तुत किया है उस का नाम है, महान छिनहाइ -तिब्बत पठार ।हाल ही में पेइचिंग में आयोजित एक गीत प्रतियोगिता में चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन के गायन दल ने यह गीत गा कर प्रथम पुरस्कार जीता। हम उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं और सुन्दर हाता अर्पित करना चाहते हैं। हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी का हमेशा आप की रुचि पर ध्यान रहा है। उन्हों ने यह खबर सुनते ही इस गायन दल के निर्देशक और संगीतकार से फोन पर बातचीत की। हमारी संवाददाता सुश्री ल्यू हवी ने इस गीत के संगीतकार श्री मन वीतुड के साथ भी बातचीत की। संगीतकार मन वीतुड अपने गीत के लिए बहुत मशहूर हैं ।बातचीत में श्री मन वीतुड ने बताया कि इधर के वर्ष उन्हें दो बार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की यात्रा करने का मौका मिला।

विश्व की छत पर स्थित तिब्बत की सुन्दरता ही नहीं तिब्बती संगीत ने भी उन का मन मोहा। वहां एक रेलमार्ग का निर्माण पूरे जोर-शोर से चल रहा है । यह देख कर वे बहुत प्रभावित हुए और तुरंत भाव विभोर हो कर संगीत रचना करने लगे ।उन्हों ने अपने गीत की शैली तिब्बती लोकगीत पर आधारित किया औरगीत का नाम महान छिनहाई तिब्बत पठार रखा ।वर्ष 2003 में चीनी रेल मंत्रालय की गीत नृत्य मंडली के सदस्यों ने इस के आधार पर एक सुन्दर नृत्य तैयार किया और देश के विभिन्न शहरों में प्रस्तुत किया। दर्शकों ने उन के कार्यक्रम की प्रशंसा की।वर्ष 2003 में cctv के जरिये यह कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय हुआ। वर्ष 2004 में संगीतकार श्री मन वीतुड के दोस्त चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन के गायन दल के निर्देशक श्री मन ताफन की मदद से चीनी केन्द्रीय जन रेडियो स्टेशन के गायन दल के सदस्यों ने इस गीत का अभ्यास किया और मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। यहां बता दें कि इस गीत के बोल में तिब्बत के अनेक क्षेत्रों के नाम शामिल हुए हैं। इस की कहानी निकट भविष्य में श्री मन वीतुड खुद ही आप को सुनायेंगे पर यहां हम आप को इतना बता ही देते हैं कि निर्माणाधीन छिनहाइ -तिब्बत रेल मार्ग के दोनों किनारों के अनेक मशहूर क्षेत्रों के नाम इस गीत में शामिल हैं। मिसाल के लिए नामूछो झील और पोताला महल जैसे नाम। गीत गाने -सुनने से उन की याद हो आती है।