चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 18 तारीख को पेइचिंग में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन आपसी सम्मान व शान्ति आदि पारस्परिक हितों के आधार पर वियतनाम समेत अन्य आशियान देशों के साथ मिलकर दक्षिण सागर के विवादास्पद क्षेत्रों के संयुक्त विकास के तरीके खोजने का इच्छुक है।
सुश्री चांग ने दोहराया कि चीन दक्षिण सागर के विवाद को अलग रखकर उसके संयुक्त विकास का रूख अपना रहा है और इस के तहत चीन ने फिलीपीन्स की दो तेल कम्पनियों के साथ दक्षिण सागर के तेल दोहन को लिए संयुक्त अनुसंधान पर समझौता किया है।
|