चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी य्वे ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने वानाअथु से चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की विज्ञप्ति में निर्धारित सिद्धांतों का गंभीरता से पालन करने और थाएवान सवाल पर चीन को दिए अपने वचनों को सार्थक रूप से निभाने की मांग की है।
इस महीने की 10 तारीख को वानाअथु के मंत्री मंडल ने वानाअथु के पूर्व प्रधानमंत्री के इस महीने के आरम्भ में थाएवान प्रशासन के साथ कथित राजनियक संबंध स्थापित करने के समझौते को रद्द कर दिया था। वानाअथु सरकार ने भी इस संदर्भ में एक वक्तव्य जारी किया था।
|