चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 18 तारीख को कहा कि चीन यूरोपीय संघ के चीन पर हथियार संबंधी प्रतिबन्ध हटाने के सवाल को मानवाधिकार आदि सवालों के साथ जोड़ने का विरोध करता है और आशा करता है कि यूरोपीय संसद चीन-यूरोप संबंधों की पूरी स्थिति से प्रस्थान कर शीघ्रताशीघ्र चीन-यूरोप संबंधों के विकास के हित से मेल खाने वाली निर्णय लेगी।
सुश्री चांग ने दोहराया कि चीन का मानना है कि यूरोपीय संघ का चीन के खिलाफ लगाया हथियार प्रतिबन्ध शीत युद्ध की उपज है, जो वर्तमान चीन और यूरोपीय संघ देशों के बेहतरीन संबंध से मेल नहीं खाता है, इसे जल्द से जल्द रद्द कर देना चाहिए।
|