• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-18 15:37:16    
चीन किसान मजूदरों की अपने हितों की आत्मरक्षा की क्षमता बढ़ाएगा

cri
चीन में शहरों में काम करने आए कुछ किसानों के कानूनी अधिकारों व हितों को क्षति पहुंचने की हालत के मुद्देनजर चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय ने 16 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि अब से एक महीने के भीतर देश भर में शहरों में काम करने आए किसानों के कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा के बारे में प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाएगा । चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के उप मंत्री श्री बु जङ फा ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि इस प्रकार का प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाने का लक्ष्य देश भर में किसान मजदूरों के कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा करने का अच्छा वातावरण तैयार किया जाना और किसान मजदूरों में अपने कानूनी अधिकारों व हितों की आत्म रक्षा की क्षमता उन्नत की जाना है ।

इधर के सालों में चीन में शहरों में काम करने आने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है , खास कर चीन के भवन निर्माण उद्योग के तेजी से विकसित होने के चलते बड़ी संख्या में किसानों को मजदूर के रूप में स्वीकार किए गए । अब शहरों के भवन निर्माण उद्योग में काम करने आए किसानों की संख्या भवन निर्माण उद्योग के मजदूरों की कुल संख्या के 80 प्रतिशत से अधिक हो गई । लेकिन किसान मजदूरों में देश के संबंधित कानून कायदों के बारे में कम जानकारी होने के कारण अपने कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा करने की सजगता और क्षमता बहुत नीची है , और तो और कुछ कारोबारों में अपनी जिम्मेदारी और साख का पालन करने की गंभीर समस्या मौजूद है , अंततः किसान मजदूरों को समय पर वेतन नहीं देने की समस्या लगातार हुआ करती है , इस के अलावा उन के अन्य कुछ अधिकारों व हितों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है ।

किसान मजदूरों के कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय ने यह फैसला किया कि अब से एक महीने के भीतर देश भर में किसान मजदूरों के कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा के बारे में प्रचार प्रसार अभियान चलाया जाएगा । इस पर उप मंत्री श्री बु जङ फा ने हमारे संवाददाता से कहाः मौजूदा अभियान कुछ कारोबारों में किसान मजदूरों के कानूनी अधिकारों व हितों का उल्लंघन करने वाली कार्यवाहियों के खिलाफ चलाया गया है । हमें आशा है कि इस के जरिए समाज को इस समस्या के प्रति ध्यान दिलाया जाएगा , न्यायिक निगरानी पर जोर लगा कर किसान मजदूरों के अधिकारों व हितों की रक्षा के लिए विभिन्न स्तरों की सरकारों का कर्तव्य बढ़ाया जाएगा । सूत्रों के अनुसार मौजूदा अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों में तरह तरह के रूपों में संबंधित कानून का प्रचार प्रसार किया जाएगा , संबंधित सरकारी संस्थाओं के लोग प्रचार प्रसार अभियान में लगाए जाएंगे , संबंधित ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी , प्रदर्शनी लगायी जाएगी और कानून के बारे में बैठक और संगोष्ठी बुलाई जाएंगी , ताकि प्रचार प्रसार का काम देशव्यापी रूप से हो जाए । इन के अलावा समाचार पत्रों , रेडियो व टीवी के माध्यम से किसान मजदूरों के अधिकारों व हितों का गंभीर रूप से उल्लंघन करने वाले कारोबारों के नाम सार्वजनिक बनाये जाएंगे । मौजूदा अभियान के दौरान किसान मजदूरों में मुफ्त में किसान मजदूरों के अधिकारों व हितों की रक्षा के बारे में संदर्भ पुस्तक वितरित की जाएगी, जिस में श्रमिक प्रतिभूति के क्षेत्र में किसान मजदूरों के बुनियादी अधिकारों व हितों की जानकारी दी गई है , यह संदर्भ पुस्तक श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के वेबसाइट पर भी प्रसारित की जाएगी ।

16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित प्रचार प्रसार अभियान में किसान मजदूरों में यह संदर्भ पुस्तक वितरित की गई हैं , बड़ी संख्या में किसान मजदूरों ने संबंधित सवालों पर कार्यकर्ताओं से परामर्श भी लिए हैं । उत्तर चीन के हपै प्रांत से आए किसान मजदूर ली क्वो लिन ने हमारे संवाददाता से कहा कि उसे पेइचिंग में भवन निर्माण कारोबार में काम किए पांच साल हो चुका है , अब अपने हाथ में यह संदर्भ पुस्तक आयी है , इसलिए वह और पक्के विश्वास के साथ काम कर सकता है । उस ने कहाः मौजूदा अभियान से पेइचिंग में आए हम किसानों को बड़ा लाभ मिला है , यह पुस्तक हाथ में आयी , हम जरूर ध्यान से पढ़ेंगे । अगर पुनः हमें समय पर वेतन नहीं दिया गया , तो हम संबंधित विभागों से इस की शिकायत कर सकते हैं ।

सूत्रों के अनुसार चीन सरकार द्वारा इस मसले पर ध्यान दिया जाने के परिणामस्वरूप अब भवन निर्माण कारोबारों में किसान मजदूरों को देर से वेतन वितरित करने की समस्या कदम ब कदम हल की जा रही है , अब वर्ष 2003 के किसान मजदूरों का बकाया वेतन लौटाने का काम पूरा हो गया है । चीन सरकार ने वर्ष 2005 के अंत तक बुनियादी तौर पर वर्ष 2003 से पहले के बकाया वेतन लौटाने का सवाल हर करने की योजना बनायी है ।