चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के गायक ल्यु डे ह्वा यानी Andy Lau चीन के संगीत क्षेत्र में एक बहुत प्रभावशाली गायक हैं । वर्ष 1985 में अपने प्रथम एलबम "इसी समय तुम्हें प्यार करता हूँ "जारी करने से ही आंडी लाओ ने चीनी संगीत क्षेत्र में अनेक बार महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त किए हैं । पिछले 19 वर्षों से वे चीनी संगीत क्षेत्र में राजा का स्थान बरकरार रखे हुए हैं ।
आंडी लाओ पहले गायक की हैसियत से संगीत क्षेत्र में प्रवेश तो नहीं थे । वर्ष 1980 में वे हांगकांग के एक कलाकार ट्रेनिंग केंद्र में दाखिला हुए, और इस के बाद उन्हों ने अनेक फिल्मों व टी.वी.धारावाहिकों में काम किए । वर्ष 1982 में आंडी लाओ ने प्रमुख पात्र के रूप में टी.वी. धारावाहिक " शिकारी बाज" में सफल प्रदर्शन किया , जिस से वे रातोंरात हांगकांग में प्रसिद्ध हो गए । यह आंडी लाओ के लिए हांगकांग मनोरंजन क्षेत्र में एक मिल का पत्थर माना जाता था । फिल्म व टी.वी. के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के बावजूद आंडी लाओ के कदम नहीं रूके , वर्ष 1985 में संगीत क्षेत्र में वे प्रवेश करने लगा , और उन्होंने अपने प्रथम एलबम "इसी समय तुम्हें प्यार करता हूँ"
नामक एलबम जारी किया और भारी सफलता प्राप्त की । उसी समय से ही आंडी लाओ के बड़ी संख्या में दीवाने उभरने लगे । प्रथम एलबम की सफलता से प्ररेणा पाकर आंडी लाओ के संगीत क्षेत्र में आगे चलने का विश्वास पक्का हो गया ।
वर्ष 1987 में आंडी लाओ ने कंतन भाषा में अपना दूसरा एलबम "मेरे प्यार को स्वीकार नहीं कर सकती"जारी किया । इस एलबम में अधिकतर तेज़ धुन वाले गीत हैं और मुख्यतः युवाओं की लोकप्रियता मिली । उसी समय से ही आंडी लाओ द्वारा एक साल एक एलबम जारी रखने का रिकार्ड बरकरार रहा । सुनिए, आंडी लाओ के एलबम "मेरे प्यार को स्वीकार नहीं कर सकती"का यह गीत । गीत में एक अकेलेपन में पड़े पुरूष के अपनी प्रेमी के प्रति याद व पछतावा की भावना अभिव्यक्त हुई है ।
गीत के बोल कुछ इस प्रकार है
वर्षा के दिन मैं अकेला हूँ
गाड़ी चलाता हूँ
तेज़ गति से तुम्हारी याद भी तीव्र हुई ,
उसी समय तुम्हारे प्रेम को मुल्यवान नहीं समझा
जिस से तुमारे रोने की नौबत कभी कभार
आज तुमारा दिल मेरे पास नहीं ,उसे दिया ,
अकेला पड़ा हूँ , मैं रोया भी सिर्फ दिल में
तेज़ गति से गाड़ी चलाता हूँ
जी चाहता हूँ कि तुम्हारे पास आ जाऊं
लेकिन मुझे पता कि अब तुम दिल में
मेरे प्यार को स्वीकार नहीं कर सकती
सड़कों के दीपों की रोशनी से
मेरी गाड़ी की खिड़की पर वर्षा की लकीर साफ़ दिखी,
जैसे मेरे दिल में रोने की आंखें ।
गाड़ी में मुझे और अकेलापन लगा
उसी समय तुम ने मुझ से विदा लिया
मुझ से प्रेम फिर कभी नहीं करने को कहा ।
आज मेरी पछतावा का क्या अर्थ होगा
आशा है कि तुम मेरा अकेलापन जानकर वापस लौटोगी
लेकिन मुझे पता कि अब तुम दिल में
मेरे प्यार को स्वीकार नहीं कर सकती
वर्ष 1991 में आंडी लाओ के एलबम "प्यार का अंत नहीं"जारी करने के प्रथम दिन में ही एक लाख 60 हज़ार की प्रतियां बिक गयी, यह हांग कांग के संगीत क्षेत्र में एक रिकोर्ड था । इस के बाद उन्होंने क्रमशः दक्षिण कोरिया, सिंगापूर और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में अपनी संगीत सभाएं आयोजित कीं और स्थानीय लोगों की हार्दिक मान्यता मिली । ल्यु डे ह्वा यानी आंडी लाओ के व्यक्तिगत आकर्षण ने ज्यादा से ज्यादा युवा दीवानों के प्यार पाया है । वे हांगकांग के चांग श्ये यो, क्वो फ़ू छन तथा ली मिंग आदि तीन गायकों के साथ मिलकर हांगकांग के पोप संगीत क्षेत्र के चार राजा माने जाते हैं ।
|