सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार द्विवेदी ने सी .आर .आर पर दो कविता लिखी है , वह प्रस्तुत है
नवीन पत्रिका श्रोता वाटिका को समर्पित कविता
पहले थी चीन सचित्र ,अब आई है
श्रोता वाटिका , नई ऊर्जा लायी है ।
संपर्क बढ़ाती ,परिचय करवाती ,
कविता , लेख , फोटो है सजाती ।
संस्कृति से हमें कराती खबर ,
जानकारी होती धरती हो या अम्बर ।
मेले , संस्कृति , तिब्बत और पर्यटन ,
समस्त जानकारियां है इस में नूतन ।
पत्रिका छोटी , पृष्ट मात्र है चार ,
चन्द्रिमा जी पृष्ठ बढ़ाए निवेदन है जहार ।
------------
अनिल कुमार द्विवेदी की दूसरी कविता आज का तिब्बत कार्यक्रम पर , जो इस प्रकार हैः
आज का तिब्बत है छू रहा ,
मार्ग प्रगति भरा ।
जल थल नभ तरक्की कर रहा ,
है विश्वास भरा ।
गलियां चौबारा है सुधर रहा ,
उन्नति सुगंध भरा ।
सड़क ,पर्यटन , पोताला सज रहा ,
भाई उत्साह भरा ।
पा विकास तिब्बती हंस रहा ,
फसल हरा भरा ।
शिक्षा , औषधि का विकास हो रहा ,
मार्ग प्रगति भरा ।
-------------
कोआथ बिहार के सीताराम केशरी ने जो एक लघू कथा भेजी , वह यहां प्रस्तुत है , शीर्षक है खड़ाऊं दिया उद्देश्य ।
खड़ाऊं पहन कर पंडित जी मंदिर की ओर चले , एक कदम बढने के साथ खड़ाऊं से भी खत-खत का स्वर निकल रहा था । पंडित जी को यह आवाज पसंद नहीं आई , वह एक स्थान पर खड़े हो कर खड़ाऊं से पूछने लगे , अच्छा , तुम ये तो बताओ कि पैरों के नीचे इतनी दबी रहने पर भी तुम्हारे स्वर में कोई अंतर क्यों नहीं आता है । खड़ाऊं ने पैरों के नीचे दबे दबे ही पंडित जी की जिझासा शांत करते हुए कहा , मैं तो जीने की इच्छुक हूं । पंडित जी , इस संसार में ऐसे लोगों की कमी नहीं , तब खड़ाऊं जो दूसरों के दबाव में आ कर अपना स्वर मंद कर लेते है
, उन्हें तो जीवित अवस्था में भी मैं मरा हुआ मानता हूं ।
-------------
आज की सभा के अंत में आप सुनेंगे बीकानेर राजस्तान के सुरेश कुमार खत्री की एक कविता , शीर्षक है छोटा सा प्यारा सा ।
छोटा सा प्यारा सा देश चीन
कर प्रगति निरंतर बना विश्व में महान ।
सुन्दर बाग झीलों नहरों का देश ,
लोगों के यहां तिकने प्यारे है भेष ।
मेहनत , उत्साह और मन में है लगन ,
रहते हर वक्त ये लोग अपने काम में मग्न ।
नए नए अविष्कार कर इन्हों ने अनूठा इतिहास रचा है ,
इस की उपलब्धियों का हर ओर छोर मचा है ।
अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा भारत और चीन ,
सदा बने रहे प्रगाढ़ प्रेमी मित्र समान ।
|