चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी य्वे ने कहा कि चीन आशा करता है कि ईरान का नाभिकीय सवाल अन्तरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा संस्था के ढांचे के अन्तर्गत यथाशीघ्र उचित रूप से सुलझा लिया जाएगा।
ईरान और यूरोपीय संघ के बीच यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम को बन्द करने पर हुए समझौते पर टिप्पणी करते हुए सुश्री चांग ने कहा कि चीन हमेशा से वार्ता के जरिए ईरान के नाभिकीय सवाल का उचित समाधान करने का पक्षधर रहा है और इस लक्ष्य के लिए उसने सक्रिय प्रयास किया है। चीन यूरोपीय संघ और ईरान के बीच वार्ता जारी रहने का समर्थन करता है ताकि इस सवाल का एक दीर्घकालिक समाधान हो सके। चीन को आशा है कि ईरान का नाभिकीय सवाल अन्तरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा संस्था के ढांचे में उचित रूप से हल किया जा सकेगा। चीन इस के लिए अपनी रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।
|