चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी य्वे ने 16 तारीख को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीका अपने वचनों का पालन करे और थाएवानी पृथकतावादियों को गलत संकेत न दे।
सूत्रों के अनुसार, थाएवान के अधिकारियों के दोनों तटों के संबंधों पर एक दस सूत्री बयान आने के बाद, अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका मानता है कि इस बयान में कई सकारात्मक व रचनात्मक बातें हैं। सुश्री चांग छी य्वे ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीनी राज्य परिषद के थाएवान मामला कार्यालय और जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों की सोसाइटी के प्रभारी ने थाएवान के अधिकारियों के दस सूत्री बयान की संबंधित बातों पर हमारा रूख जाहिर कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका को थाएवानी स्वतंत्रता के हामी पृथकतावादियों की धोखेबाजी व उस से उत्पन्न होने वाली गंभीर क्षति को पूरी तरह समझना चाहिए और अमरीकी नेताओं और अमरीकी सरकार द्वारा अनेक बार एक चीन की नीति पर कायम रहने, चीन-अमरीका की तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करने , थाएवानी स्वतंत्रता का विरोध करने के अपने वचनों का पालन कर थाएवानी पृथकतावादियों को किसी भी तरह के गलत संकेत नहीं देने चाहिए । यही चीन-अमरीका संबंधों के विकास व थाएवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में शान्ति व सुरक्षा कायम रखने के हित में है।
|