चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग छी व्ये ने मंगलवार को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन भारत व पाकिस्तान द्वारा आपसी विश्वास को बढ़ाने और गतिरोध में शैथिल्य लाने के लिए उठाये गये सभी कदमों का समर्थन करता है।
हाल में भारत-पाक संबंध में आए उल्लेखनीय सुधार की चर्चा में सुश्री जांग छी व्ये ने कहा कि चीन हमेशा से भारत व पाकिस्तान के शांतिपूर्ण तरीकों से आपसी मतभेदों का समाधान करने का पक्ष लेता रहा है और इस संदर्भ में किये गये सभी प्रयासों का स्वागत व समर्थन करता है।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने 11 तारीख को घोषणा की कि कश्मीर की स्थिति में सुधार के मद्देनजर भारत नियंत्रित कश्मीर में भारतीय सैनिकों की संख्या कम की जायेगी। भारत व पाकिस्तान दोनों के प्रधानमंत्री निकट भविष्य में वार्ता भी करेंगे और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों में शैथिल्य लाने और कश्मीर विवाद का हल करने पर ठोस विचार करेंगे।
|