चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग छी व्ये ने मंगलवार को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि जल्द ही आयोजित होने वाले एपेक का 12वां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में एपेक के सामने आयी समस्याओं पर महत्वपूर्ण सहमत्ति प्राप्त की जाएगी और एपेक प्रक्रिया को आगे विकसित किया जाएगा।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान एपेक शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय है एक बड़ा परिवार व हमारा भविष्य । सम्मेलन में मुक्त व्यापार व पूंजी निवेश और आर्थिक सहयोग जैसी समस्याओं पर विचार विमर्श करने के अलावा, डब्ल्यु टी ओ के नये चरण की वार्ता को बढ़ाने और एपेक के रुपांतरण जैसी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। सुश्री जांग छी व्ये ने कहा कि चीन सक्रिय रुख से वर्तमान सम्मेलन में भाग लेगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ एपेक के सहयोग तथा दुनिया और क्षेत्र के आर्थिक विकास पर प्रभाव डालने वाली महत्वपूर्ण समस्याओं पर चीन के रुख पर प्रकाश डालेंगे।
ध्यान रहे, एपेक का 12वां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन 20 से 21 नवम्बर को चिली की राजधानी सेंटयागो में आयोजित होगा।
|