• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-15 10:08:05    
चीनी राजकीय पुस्तकालय

cri

चीनी राजकीय पुस्तकालय की स्थापना वर्ष 1909 में हुई , जिस पूराना नाम था चिंग शी पुस्तकालय । इस के बाद पुस्तकालय का नाम और स्थान कई बार बदल किये गए । वर्ष 1949 में नए चीन की स्थापना के बाद उसे पेइचिंग पुस्तकालय का नाम रखा गया , और वर्ष 1998 में औपचारिक तौर पर चीनी राजकीय पुस्तकालय का नामकरण किया गया । चीन के आप्राचीन इतिहास में कई सुप्रसिद्ध व्यक्ति , मसलन महान साहित्यकार लू श्युन व ल्यांग छी छाओ और पेइचिंग विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति छाई य्वान फेई आदि क्रमशः इस पुस्तकालय के प्रभारी रहे । चीनी राजकीय पुस्तकालय के वर्तमान प्रभारी 87 वर्षीय रन ची यू चीन में सुप्रसिद्ध दर्शन शास्त्री हैं ।

श्री रन ची यू के अनुसार, वर्ष 1909 में तत्कालीन चीनी शाही पुस्तक के आधार पर चिंग शी पुस्तकालय की स्थापना हुई , और वह आम नागरिकों की सेवा करने वाला आधुनिक पुस्तकालय जैसा नहीं था । सामाजिक प्रगति के चलते इस पुसतकालय ने धीरे धीरे चीन के सब से बड़े सार्वजनिक पुस्तकालय और राष्ट्रीय पुस्तकालय का रूप ले लिया । श्री रन ची यू ने कहाः

"95 वर्षों से पहले छिंग राजवंश के अंतिम काल में चिंग शी पुस्तकालय की स्थापना हुई, जिस से चीनी आप्राचीन इतिहास में पुस्तकालय कार्य का पहला अध्याय जुड़ा । करीब एक शताब्दी के विकास के बाद हमारा पुस्तकालय आज का पैमाना प्राप्त हुआ । यह उपलब्बधि कई पीढ़ियों के लोगों की कोशिशों से अलग नहीं की जा सकती है ।"

चीनी राजकीय पुस्तकालय में संगृहित किताबों में सात सौ साल पहले के शाही पुस्तक भवनों की पुस्तकें भी शामिल हैं , और इस में तीन हज़ार वर्ष पहले के शांग राजवंश के पशु हड्डियों और कच्छ खोलों पर खुदे प्राचीनतम चीनी आलेख भी सुरक्षित है । वर्ष 2003 तक चीनी राजकीय पुस्तकालय में दो करोड़ 41 लाख 10 हज़ार पुस्तकें संगृहित हैं, जो विश्व के राष्ट्रीय स्तर के पुस्तकालयों में पांचवें स्थान पर है । चीनी राजकीय पुस्तकालय में संगृहित प्राचीन पुस्तकों की संख्या करीब 30 लाख है, जिस में से हरेक का इतिहास सौ वर्ष से ज्यादा पुराना है । इस के अलावा, चीनी राजकीय पुस्तकालय में 115 भाषाओं में विदेशी पुस्तकें व दस्तावेज़ें भी संगृहित हैं , जो पुस्तकालय की कुल संगृहित पुस्तकों का आधा भाग रहा । इधर के वर्षों में पुस्तकालय ने बड़ी मात्रा में इलेकट्रोनिक प्रकाशन सामग्रियों को संगृहित करना शुरू किया और साथ ही पुस्तकालय में डिजिटल तकनीक की प्रबंध व्यवस्था भी कायम की गई है और हर साल कोई 20 करोड़ लोग राजकीय पुस्तकालय के वेबसाइट की यात्रा करते हैं ।

अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय संघ के महा सचिव श्री रमाचर्डन ने चीनी राजकीय पुस्तकालय की स्थापना की 95वीं वर्षगांठ की समृति के समारोह में भाषण देते हुए चीनी राजकीय पुस्तकालय की प्राप्त उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहाः

"चीनी राजकीय पुस्तकालय चीन में सब से बड़ा पुस्तकालय ही नहीं है, विश्व में भी सब से बड़े व अच्छे पुस्तकालयों में से एक है । पुस्कतालय में प्रचूर पुस्तक संगृहित हैं और विश्व में इस की उच्च प्रतीष्ठा है । मैं अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय संघ की ओर से चीनी संस्कृति की रक्षा में चीनी राजकीय पुस्तकालय के उल्लेखनीय योगदान पर धन्यवाद देता हूँ ।"

श्री रमाचर्डन ने कहा कि चीनी राजकीय पुस्तकालय की ओटो इलेक्ट्रोनिक सेवा विश्व के समुन्नत स्तर की है, .हां इस ने विश्व के 544 पुस्तकालयों के साथ आदान प्रदान संबंध कायम किया है और पुस्तकालय में विभिन्न स्तरों के पाठकों के लिए सेवा केंद्र खोला , मसलन पुस्तकालय ने वैज्ञानिक ज्ञान संगोष्ठी, पाठकों द्वारा प्राचीन पुस्तकों का जीर्णोधार के लिए चंदा जैसी गतिविधियां चलायीं, जो बहुत लोकप्रिय, विशेष ध्यानाकर्षक और प्रभावकारी है ।