• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-11 19:37:55    
विज्ञान व उच्च तकनीक के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है

cri
चीनी विज्ञान व तकनीक सोसाइटी के प्रधान के अनुसरा चीन , विज्ञान व तकनीक संग्रहालय आदि के निर्माण को बढ़ावा गति देकर देश में विज्ञान व तकनीक का प्रचार फैलाएगा । इस में विज्ञान व तकनीक प्रचार रेल का सहारा बी लिया जाएगा तथा विज्ञान व तकनीक प्रचार प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां तो इस में शामिल हैं । ताजा आंकड़े बताते हैं कि चीनी नागरिकों की वैज्ञानिक जानकारी स्तर विकसित देशों की तुलना में नीचा है । इसलिये विज्ञान व तकनीक प्रचार कार्य उन की वैज्ञानिक जानकारी को बढाने के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है । चीन का सब से मशहूर पेइजिंग विश्वविद्यालय विदेशी सरकारों , मशहूर विदेशी संस्थाओं तथा विदेशी मशहूर विश्वविद्यालयों के लिये चीनी भाषा प्रतिभाओं का प्रशिक्षण करेगा । पता चला है कि अमेरिका , जापान , दक्षिण कोरिया और फ्रांस आदि देशों में चीनी भाषा पढ़ने वालेर की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बहुत आकर्षक है । उदाहरण के लिये सिर्फ जर्मनी में चालीस कालेजों में चीनी भाषा की पढाई जा रही है । पेइजिंग विश्वविद्यालय के चीनी भाषा विभाग में तीन सौ से अधिक विदेशी छात्र हैं । इस विश्वविद्यालय ने उन्नीस सौ पचास से विदेशी छात्रों को प्रशिक्षण देना शुरू किया । दक्षिणी चीन के चूंगशान विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की ताजा चिन्ता क्लासरूम में बजते सेलफोन को लेकर है , इस की वजह से कक्षा ठीक से नहीं चल पाती है । इसी कारण से इस विश्वविद्यालय में छात्रों के कलासरूम में सेलफोन का प्रयोग करने को मना करने का नियम आया है । समस्या यह है कि चीन के कालेजों के युवा छात्रों का शत प्रतिशत सेलफोन से लैस है । इसलिये सेलफोन की आवाजों से कक्षाओं की पढ़ाई को मिनट दर मिनट पर भंग होती है । हाल ही में एक प्रोफेसर सेल्फोन की आवाजों से इतने पीड़ित हुए कि वे क्रोध में आकर क्लासरूम में चिल्लाने लगे । कालेज का नियम है कि क्लासरूम में सेलफोन का प्रयोग न हो , लेकिन अनेक छात्र इस की उपेक्षा करते हैं । दक्षिणी चीन के शेनचेन शहर ने एक साल के भीतर देश के आपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्रों के लिये दो हजार प्रतिभाएं तैयार कर एक कीर्तिमान बनाया । शेनचेन म्युनिसिपैलटी ने इस प्रतिभा प्रशिक्षण योजना को पूरी वित्तीय सहायता प्रदान की । पश्चिमी चीन का इन प्रतिभाओं के पढ़ने और खाने रहने का सभी खर्च शेनचेन शहर ने उठाया । और देश के इस विकसित शहर में पढ़ने के बाद पूंजी निवेश , मार्केट विचार तथा कानूनी विचारधारा आदि के क्षेत्रों में उन की प्रगति साबित भी हो गयी है । चीन और यूरोपीय अंतरिक्ष ब्यूरो द्वारा संयुक्त तौर पर प्रक्षेपित किये गये सर्वेक्षक 1 उपग्रह ने हाल ही में पृथ्वी की ओर डेडा भेजना शुरू किया । चीन और यूरोप के वैज्ञानिकों ने इस उपग्रह से भेजे डेडे का अनुसंधान करने के बाद यह पता लगाया कि पृथ्वी से बहुत दूर की ऊंचाई पर बिजली का फैलाव संतुलित होता है और पृथ्वी से नज़दीक ऊंचाई पर बिजली का फैलाव असंतुलित है । चीन और यूरोपीय अंतरिक्ष ब्यूरो के सहयोग की डबल स्तार योजना के चीनी जनरल डिजानर श्री वू का मानना है कि बहुत दूर की ऊंचाई पर बिजली का फैलाव पृथ्वी के जादू जगह से प्रभावित है । यानी जहां पृथ्वी का जादू जगह शक्तिवान , वहां बिजली का फैलाव भी घनिष्ट होता है । यह मानव के लिये प्रथम बार पता लगाया गया है । बहुत दूर की ऊंचाई पर बिजली का फैलाव अंतरिक्ष में उड़ने वाले उपग्रह आदि के लिये खतरनाक है । पश्चिमी चीन से पूर्वी चीन तक प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने की योजना वर्ष दो हजार चार के जनवरी में औपचारिक तौर पर लागू होने लगी है । इस परियोजना के प्रबंध विभाग से मिली खबर के अनुसार परियोजना को प्रति वर्ष बीस अरब घन मिटर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने की क्षमता प्राप्त है । चीनी तेल व प्राकृतिक गैस गुट के एक उच्च अधिकारी के अनुसार पश्चिमी चीन स्थित प्राकृतिक गैस उत्पादन अड्डे --सिंच्यांग स्वायत्त प्रदेश के तारिमू बेसिन का भंडार तिरासी खरब घन मिटर तक जा पहुंची है । मध्यम चीन के एलडोस बेसिन का भंडार भी सौ खरब घन मिटर तक जा पहुंची है । इन दोनों प्राकृतिक गैस उत्पादन अड्डों को पूर्वी चीन को प्रति वर्ष बीस अरब घन मिटर , और तीस सालों के लिये स्थिर तौर पर आपूर्ति करने की क्षमता प्राप्त है ।