
मित्रों हम आप को बताना चाहते हैं कि चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अकादमिशियन दोजी ने हाल में तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजधानी ल्हासा में यह जानकारी दी कि प्रारंभिक सर्वेक्षण के अनुसार, चीन के छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के आसपास भूमिगत ताप संसाधन बहुत प्रचुर है, जो छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के रेल स्टेशनों की बिजली सप्लाई और तिब्बती ऊर्जा ढांचे के सुधार के लिए अहम भूमिका अदा करेगा ।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, छिंगहाई तिब्बत पठार चीन में सब से ज्यादा भूमिगत ताप संसाधन युक्त क्षेत्र है, जो चीन के कुल भूमिगत ताप संसाधन का 80 प्रतिशत बनता है। हालिया सर्वेक्षण से यह अनुमाना है कि इस रेल मार्ग के आसपास के भूमिगत ताप संसाधन में एक लाख किलोवोट की बिजली उत्पादन क्षमता होती है।
यहां बता दें कि चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अकादमिशियन दोजी तिब्बती जाति हैं । उन की कहानी हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) में हम ने अरने श्रोता दोस्तों को बताया।हमारे तिब्बती बंधु दोजी का जन्म तिब्बत को लोका प्रिफेक्चर में हुआ ।वे तिब्बती किसान का बेटा है । तिब्बत की शांति मुक्ति से उन के परिवार का अच्छा दिन आया । श्री दोजी को अच्छी शिक्षा मिली । कालेज से निकलने के बाद दोजी को तिब्बत स्वायत प्रदेश में काम करने का मौका मिला ।तिब्बत के भूमिगत ताप संसाधन के अनुसंधान में श्री दोजी ने जो कोशिश की वह सफल रही । कुछ वर्ष पहले हमारे तिब्बती बंधु श्री दोजी चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अकादमिशियन बन गये ।तब से अब तक श्री दोजी चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अकादमिशियन का सकस्य बन गये ।तब से अब तक श्री दोजी चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अकादमिशियन में अकादमिशियन के रूप में काम करते रहे हैं ।उन के काम बहुत प्रशंसनिय हैं ।
मित्रों यहां बता दें कि अगर आप तिब्बत में रेल मार्ग के निर्माण के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत ) सुनते रहिये । इन दिनों हमारे तिब्बती बंधु श्री रेती आप को तिब्बत में छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण की सिलसिलेवार जानकारी दे रहे हैं ।श्री रेती चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष हैं ।अब वे विदेशों की यात्रा कर रहे हैं । यात्रा के दौरान जहां भी वे गये वहां उन का हार्दिक स्वागत किया गया है । श्री रेती के अनुसार इधर के वर्ष चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है और स्थानीय लोगों के जीवन में भी बड़ा सुधार आया है । विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविषय और अधिक सुन्दर होगा ।
मित्रों नवंबर माह में हम ने अपने नियमित कार्यक्रम ( आज का तिब्बत )के 5 बहुत सुन्दर कार्यक्रम तैयार किये हैं । आप का हमारे कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है ।
|