• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-08 09:37:01    
चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश से मिली खबरियां

cri

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा की सड़कों के दोनों किनारों पर खड़े निर्माणों का तिब्बती वास्तु शैली में रूपांतर किया जाने की परियोजना 20 सितम्बर को शुरू हुई । शहर में पोताला महल और जुगड़ा खां दोनों विश्व विरासत वाले एतिहासिक निर्माणों को जोड़ने वाली सड़कों पर विभिन्न मकानों का तिब्बती वास्तु शैली में रूपांतर किया जाने का काम नवम्बर के अंत में पूरा किया जाएगा । ल्हासा के उप मेयर श्री ओ क्वो श्यांग ने कहा कि इधर के सालों में ल्हासा शहर में निर्माणों का काम तेजी से विकसित हो रहा है , जिस के कारण कुछ स्थानों में आधुनिक इमारतें खड़ी की गई , जो तिब्बती वास्तु शैली से मेल नहीं खाती हैं । श्री ओ क्वो श्यांग ने कहा कि भविष्य में ल्हासा में तिब्बती शैली से मेल नहीं खाने वाले प्रमुख निर्माणों का रूपांतर किया जाएगा , ताकि उन में तिब्बती जाति की परम्परागत वास्तु शैली से मिल जुल कर अपनी अलग पहचान बनी रहे।

तिब्बती परम्परागत संस्कृति के विकास का संरक्षण

चीनी तिब्बत स्वायत प्रदेश के उपाध्यक्ष निमात्सेरन ने 21 सितम्बर को ल्हासा में मैक्सिको के पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि चीन सरकार द्वारा तिब्बती संस्कृति को दिये गये महत्व से तिब्बती परम्परागत संस्कृतियों का विकास बढ़ावा मिल गया है ।

निमात्सेरन ने कहा कि तिब्बती परम्परागत संस्कृतियों को आधुनिक सभ्यता से क्षति नहीं पहुंची और उन पर कुप्रभाव भी नहीं पड़ा । तिब्बती परम्परागत संस्कृति अजायबघरों में ही नहीं , स्थानीय पोशाकों , आहार और रीति रिवाजों आदि हरेक क्षेत्र में देखने को मिलती है ।

मैक्सिको के चार पत्रकारों का एक ग्रुप रिपोर्ट के लिये 12 सितम्बर को ल्हासा पहुंच गया । उन्हों ने तिब्बत के बारे में बड़ी दिलचस्पी दिखायी और मौजूदा यात्रा के जरिये तिब्बत की वास्तविक स्थिति समझने की आशा व्यक्त की ।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खुंग छुएन ने मंगलवार को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि विभिन्न देश दलाई लामा जैसे पृथकतावादी निर्वासित व्यक्ति को राजनीतिक मंच प्रदान नहीं करेंगे। श्री खुंग छुएन ने पत्रकारों के दलाई लामा के 20 तारीख से मैक्सिको की यात्रा पर होने और वहां कुछ सरकारी अधिकारियों से भेंट करने की कोशिश करने के बारे में पूछने पर कहा कि चीन का मानना है कि दलाई लामा कोई मामूली धार्मिक व्यक्ति नहीं है , बल्कि राष्ट्र के विभाजन में लगा निर्वासित राजनीतिक है। चीन विश्व के विभिन्न देशों से चीन की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करने और ऐसे पृथकतावादी निर्वासित व्यक्ति को अपनी कार्रवाई के लिए मंच न प्रदान करने की अपेक्षा करता है।

चीन आशा करता है कि विभिन्न देश दलाई लामा जैसे पृथकतावादी निर्वासित व्यक्ति को राजनीतिक मंच प्रदान नहीं करेंगे