चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग छी य़ये ने 4 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या पर छै पक्षीय वार्ता के लिए अमरीका के साथ संपर्क जारी रखेगा और आशा करता है कि अगले चरण की वार्ता या कार्य दल का सम्मेलन जल्द ही आयोजित हो सकेगा ।
सुश्री जांग ने कहा कि चीन की आशा है कि छै पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया जारी रहेगी और इस के लिए चीन विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ट संपर्क बनाए रख रहा है और इस सवाल पर चीन अमरीका समेत विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क बनाए रखता रहेगा ।
|