चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी व्ये ने गुरुवार को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन मध्य पूर्व समस्या पर शांति वार्ता बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगा।
सुश्री चांग ने कहा कि इजराइली उप प्रधान मंत्री एवं विदेश मंत्री श्री शलोम जल्द ही चीन की यात्रा करेंगे। चीन व इजराइल मध्य पूर्व की परिस्थिति पर रायों का आदान प्रदान करेंगे। चीन मध्य पूर्व क्षेत्र में मुठभेड़ों के निरंतर तीव्र होने पर चिंतित है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष जल्द ही जल्द वार्ता की बहाली कर सकेंगे।
श्री अराफात के स्वास्थ्य की चर्चा में सुश्री चांग ने कहा कि श्री अराफात चीनी जनता के पुराने मित्र हैं। चीन सरकार और चीनी नेता उन के स्वास्थ्य का बड़ा ख्याल रखते है। चीन को आशा है कि वे शीघ्र ही शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे।
|