चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी व्ये ने गुरुवार को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमरीका के साथ रचनात्मक सहयोग संबंध को आगे विकसित करने को तैयार है।
सुश्री चांग ने कहा कि इधर के चार वर्षों में चीन व अमरीका के बीच रचनात्मक सहयोग संबंधों में अच्छी प्रगति प्राप्त हुई है। चीन अमरीका के साथ उभय प्रयास करके आदान प्रदान व सहयोग को मजबूत करके द्विपक्षीय रचनात्मक सहयोग संबंधों को आगे विकसित करने को तैयार है।
|