• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-04 15:18:14    
छी चन तिब्बती औषधि समूह

cri

दस साल पहले हान जाति की लए च्वी फांग नाम की एक महिला अकेले अपने गृहस्थान कानसू प्रांत से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश जा बसी । तिब्बत के शानदार बर्फीले पहाड़ों, घास मैदानों के साथ साथ रहने व भरपूर रहस्मय अनूठी तिब्बती संस्कृति के साथ घुल मिल जाने से , इस जवान महिला का मन ने जाने कैसे इन रहस्मय तिब्बती जड़ी बूटियों ने मोह लिया। आज हमे यह जानकर ताजुब हुआ कि इसी मामूली महिला ने तिब्बत आदि जगहों में फिलहाल वार्षिक आमदनी 20 करोड़ य्वेन का सबसे बड़ा तिब्बती औषधि उद्योग , छी चन तिब्बती औषधि समूह की स्थापना कर ली है।

अब छी चन तिब्बती औषधि समूह की वार्षिक आमदनी 20 प्रतिशत की तेज वृद्धि से बढ़ने लगी है। वर्ष 2003 में मेरी समूह की बिक्री रकम 25 करोड़ य्वेन जा पहुंची, इस साल 30 करोड़ य्वेन बिक्री का लक्ष्य पूरा कर लेना की पूरी उम्मीद है। वर्तमान छी चन तिब्बती औषधि समूह ने 50 से अधिक नई औषधियों का अविष्कार किया है।

छी चन तिब्बती औषधि समूह ने खुद के विकास के साथ समाज कल्याण पर भी भारी ध्यान दिया है। सुश्री लए ने हमे बताया हमारा छी चन समूह हर साल अपने मुनाफे में से 20 लाख य्वेन निकाल कर विशेष रूप से तिब्बत की शिक्षा, संस्कृति और निर्धनता उन्मूलन कार्य में डालता है।

पिछले दस सालों में छी चन तिब्बती औषधि समूह ने देश को 10 करोड़ य्वेन का कर प्रदान किया है और समाज के कल्याण के लिए 2 करोड़ य्वेन। सुश्री लए च्वी फंग हर वर्ष कोई 35 प्रतिशत समय तिब्बत में गुजारती है। लम्बे समय से पठार में काम करने की वजह से वह अब एक हान जाति की नहीं बल्कि बिल्कुल एक तिब्बती महिला लगती है। उसके साथ कार्यरत तिब्बती बन्धुओं को कभी यह नहीं महसूस हुआ कि उनकी समूह की नेता हान जाति की हैं, सुश्री लए की सचिव, तिब्बती किशोरी सूनायांगचिन ने हमारे संवाददाता को बताया बोर्ड मेनेजर सुश्री लए तिब्बत संस्कृति की बड़ी इज्जत करती है, इस पर हमे बड़ा गर्व होता है। छी चन समूह में काम करने वाली एक तिब्बती होने के नाते मुझे बड़ा सम्मान मिलता है, सभी लोग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत से काम करते हैं। तिब्बती औषधि के विकास के लिए उस का प्रसार करना हमारे सभी तिब्बतियों की समान अभिलाषा है।

किशोरी सोनायांगचिन चीनी केन्द्रीय जातिय विश्वविद्यालय से स्नातक हुई थी । उन्होने कहा कि उसके छी चन तिब्बती औषधि समूह में काम करने की वजह सुश्री लए की बहादुरी व उनकी महिला आकृषण ही है । उन्होने कहा कि सुश्री लए सभी कर्मचारियों का बड़ा अच्छा ख्याल रखने के साथ काम के नियमों पर बहुत कड़ी भी हैं , वह हमेशा कर्मचारियों के जीवन पर बड़ा ध्यान देती है। हमारे संवाददाता के अनुरोध पर सुश्री लए और किशोरी सोनायांगचिन ने एक साथ मिलकर एक मनमोहक तिब्बती गीत सुनाया।

सुश्री लए च्वी फंग ने हमे अन्त में बताया वर्तमान दुनिया में करीब 20 से ज्यादा देशों में छी चन तिब्बती औषधि बेची जाती है , अमरीका , कनाडा, आस्ट्रेलिया, मैक्सीको व अरब अमीरात आदि देशों के साथ हमने छी चन तिब्बती औषधि का व्यवसाय व बिक्री सहयोग भी संपन्न कर लिया है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040