• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-11-03 13:56:52    
विकास की राह पर चीन का तिब्बत स्वायत प्रदेश

cri
चीन का तिब्बत स्वायत प्रदेश लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है । तिब्बत स्वायत प्रदेश विकास की राह पर है ।तिब्बत स्वायत प्रदेश का भविष्य सुन्दर होगा।इन दिनों चीन के छिंग हाई-तिब्बत पठार में रेल मार्ग का निर्माण पूरे जोर शोर से चल रहा है । इन दिनों चीन के छिंग हाई-तिब्बत पठार में रेल मार्ग का निर्माण पूरे जोर शोर से चल रहा है ।सूत्रों के अनुसार अब तक वहां रेल मार्ग का निर्माण करने के एक तिहाई भाग का काम पूरा किया गया है और शेष काम आगामी 3 वर्षों के भीतर पूरा होगा। इस रेल मार्ग के निर्माण से वहां बसे लोगों को तरह तरह की सुविधाएं प्राप्त होगीं ।साथ ही देश विदेश के पर्यटकों को भी विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करने में सुविधाएं प्राप्त होगीं ।आज हम आप को बताना चाहते हैं कि विशेषज्ञ ने छिंगहाई- तिब्बत रेल लाइन के बर्फ़ीले क्षेत्र की परियोजना का उच्च मूल्यांकन किया। छठे अंतरराष्ट्रीय बर्फ़ीली भूमि परियोजना सम्मेलन में भाग ले रहे विशेषज्ञों ने छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन की बर्फ़ीली भूमि के क्षेत्र की परियोजना के सर्वेक्षण के बाद कहा कि इस रेल लाइन की बर्फ़ीली भूमि की परियोजना से ऐसे क्षेत्र में रेल लाइन की परियोजना के निर्माण का विश्व का समुन्नत स्तर अभिव्यक्त हुआ है । छठा अंतरराष्ट्रीय बर्फ़ीली भूमि परियोजना सम्मेलन हाल में पश्चिमी चीन के शहर लान चओ व ल्हासा में आयोजित हो रहा है । चीन में निर्मित हो रही छिंगहाई-तिब्बत रेल लाइन विश्व में सब से जटिल बर्फ़ीली भूमि के क्षेत्र से गुज़रती है , जिस का 550 किलोमीटर भाग बर्फीली क्षेत्र में है ।हम आप को बताना चाहते हैं कि छिंग हाई-तिब्बत पठार पर ऊर्जा स्रोत की श्रेष्ठता नज़र आ रही है चीनी विज्ञान अकादमी के उप प्रधान ली च्या श्यांग ने हाल में कहा कि छिंग हाई-तिब्बत पठार के वैज्ञानिक सर्वेक्षण मुल्य पर अंतरराषट्रीय ध्यान गया हुआ है , और यहां ऊर्जा स्रोत की श्रेष्ठता नज़र आ रही है । सर्वेक्षकों ने यहां पर कुल 120 से अधिक किस्मों वाले खनिज पदार्थों का पता लगाया । श्री ली च्या यांग ने हाल में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी लाहस्सा में आयोजित छिंग हाई-तिब्बत पठार अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में उक्त बात कही । विशेषज्ञों के अनुसार, छिंग हाई-तिब्बत पठार पर 46 हजार से अधिक हिमनदियां पायी जाती हैं , जो समूचे देश की हिमनदियों के कुल क्षेत्रफल का 83 प्रतिशत बनती हैं । छिंग हाई-तिब्बत पठार में सौर ऊर्जा पर्याप्त होता है । इधर के वर्षों में छिंग हाई - तिब्बत पठार पर पता लगाये गये विभिन्न किस्मों वाले खनिज पदार्थों में क्रोमियम का भंडारण समूचे देश का 50 प्रतिशन बनता है , इस के अतिरिक्त बड़ी मात्रा में तांबा ,अलुमिनियम , नमक , तेल और सोना आदि खनिज पदार्थ भी पाये जाते हैं ।

अगले वर्ष चीन के तिब्बत के राज मार्गों के सुधार में 5 अरब य्वान की धनराशि लगाई जाएगी

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के यातायात व्यूरो से मिली खबर के अनुसार, वर्ष 2005 में चीन की केन्द्र सरकार तिब्बत के राज मार्गों के निर्माण में 5 अरब 10 करोड़ से ज्यादा धनराशि लगाएगी , ताकि वहां के बुनियाद यातायात को सुधार किया जा सके । सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2005 में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में छिंगहाई तिब्बत राज मार्ग को सुधारने वाली परियोजना शूरू होगी, जिस में ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ने वाले मार्गों की लम्बाई 1500 किलोमीटर होगी। सूत्रों के अनुसार, चालू वर्ष चीन की केन्द्र सरकार ने तिब्बत के राज मार्गों के निर्माम में कुल 3 अरब 60 करोड़ य्वआन की धनराशि लगायी .वर्ष 2006 से 2010 के बीच चीन की केन्द्र सरकार तिब्बत के मार्ग के निर्माण के लिए कुल 36 अरब य्वान की धनराशि लगाएगी , वर्ष 2010 के अंत तक तिब्बत में राज मार्ग की लम्बाई 50 हज़ार किलोमीटर तक जा पहुंचेगा , और जिस से ग्रामीण क्षेत्र के 85 प्रतिशत भाग को बस सेवा की सुविधाएं मिलेगी।