चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी व्ये ने मंगलवार को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि प्रथम चीन एशियान मेला 3 से 6 नवम्बर को दक्षिण पश्चिमी चीन के शहर नान निंग में आयोजित होगा ।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कंबोडिया के प्रधान मंत्री हुंसेन, लाओस के प्रधान मंत्री बुंगनांग औऱ एशियान के अन्य देशों के आर्थिक व व्यापार मंत्री और एशियान के महा सचिव सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान, चीन एशियान मेला की मानसेवी अध्यक्ष चीनी उप प्रधान मंत्री वू ई मेहमानों से मुलाकात करेगी ।
|