• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-10-27 17:42:59    
चीनी गायिका सुंग जू यिंग के गीत

cri

इधर के वर्षों में गायिका सुंग जू यिंग चीन में बहुत मशहूर है । तो इस लेख में आप पा सकेंगे गायिका सुंग जू यिंग का परिचय । पहले सुनिए उनका गाया "आज है एक अच्छा दिन" नामक गीत। तेज धुन वाले इस गीत में लोगों की सुन्दर जीवन की अभिलाषा व प्यार की भावना व्यक्त हुई है।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

खुशी से ढोल बजाता है हर वर्ष सुख

सुन्दर नृत्य दिखाती है हर दिन की खुशी

सूर्य की किरणें भरती हैं जीवन में रंग लाल

जीवन का फूल है हमारी मुस्कान

आज है एक अच्छा दिन

दिल जो चाहता है वह होगा सच

कल भी होगा दिन अच्छा

घर के द्वार खोलकर स्वागत करेंगे हम

वसंत की हवा का

द्वार के बाहर जगमगाता है लाल दिया

चमकदार भविष्य

मीठा गीत देता है गहरा प्यार

चांदनी से होगा कल का जीवन चमकदार

है सुन्दर दुनिया हमारे दिल में

आज है एक अच्छा दिन

हम समझें इसे मूल्यावन

कल भी होगा अच्छा दिन

हम बिताएंगे और सुखमय जीवन

आज और कल हैं दिन अच्छे

समृद्ध समाज में सुखी जीवन बिताते हैं हम

सुंग जू यिंग चीन के जातीय संगीत मंच के सब से प्रभावशाली गायकों में से एक हैं । उन की आवाज़ बहुत मीठी है और वे पूरी तन्मयता के साथ गाती हैं। सुंग जू यिंग ने विभिन्न शैलियों के गीत गाये हैं। अपने लंबे कला-जीवन में सुंग जू यिंग ने अपने जातीय गायन को मूलाधार बनाये रखते हुए उसका पश्चिमी संगीत तकनीक से मेल बैठाने की कोशिश का है। इसीलिए चीन में उन के दीवानों की भरमार है ।अब सुनिए सुंग जू यिंग का गाया "चीनी राष्ट्र से प्यार" नामक गीत। इस गीत में चीनी जनता का अपने महान राष्ट्र के प्रति गहरा प्यार व्यक्त हुआ है।

गीत के बोल इस प्रकार हैं

56 जातियां जैसे 56 फूल

सभी हैं चीनी राष्ट्र के विशाल परिवार के सदस्य

56 जातियों की भाषाओं में है एक वाक्य आता

है हमें चीनी राष्ट्र से प्यार

हम करेंगे देश का निर्माण

हमारा देश है बहुत महान

हम सभी हैं उसे प्यार करते

चीनी राष्ट्र को प्यार करते हैं हम

जीवन के हर क्षण

गायन में सक्रिय सुंग जू यिंग को देश-विदेश के बड़े से बड़े समारोहों व महत्वपूर्ण आयोजनों में देखा जा सकता है और हर जगह उन की मीठी आवाज़ सुनी जा सकती है। सुंग जू यिंग ने चीनी कला मंडल के साथ यूरोप, एशिया तथा अमरीका के विभिन्न देशों की कई यात्राएं भी कर चुकी हैं और इस तरह चीनी जातीय संगीत का विदेशों में प्रचार करने में लगी रही हैं। उनके गाए गीतों ने विदेशी श्रोताओं व प्रवासी चीनियों की वाहवाही लूटी। वर्ष 2002 में सुंग जू यिंग ने आस्ट्रेलिया के सिडनी ऑपेरागृह में "आज है एक अच्छा दिन " नाम से अपनी संगीत सभा का सफल आयोजन किया। इस से वे देश के बाहर निजी संगीत सभा आयोजित करने वाली प्रथम चीनी गायिका बनीं। अब सुनिए सुंग जू यिंग का "जीवन में बहता गीत" । यह चीन के क्वांग शी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नान निंग शहर में हर साल आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लोकगीत उत्सव का शीर्ष गीत है।

गीत कहता है

पहाड़ के रास्ते पर हम गाते हैं पहाड़ी गीत

और मछली पकड़ते समय मछुआ गीत

घास मैदान में हम गाते हैं चरवाहों के गीत

ज्यादा गीत गाते हैं

तो होती हैं गायें ज्यादा बढ़िया

आकाश के तारों जैसी

पिओनी खिलती है तो

फूलों के गीत गाते हैं हम

और लीची के पकने पर मीठे फलों के गीत

वसंत के गीत गाने के बाद शरद के गीत गाते हैं हम

चाय के गीत गाकर शराब के गीत गाते हैं

हमारा जीवन गीतों में बह रहा है

हर दिन हम गाते हैं

अच्छे जीवन के गीत