• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-10-25 15:10:13    
 हिन्दी कार्यक्रमों पर कुछ श्रोताओं की रायें

cri

अररिया बिहार के सुमन कुमार सुमन ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं सी .आर .आई का नया श्रोता हूं , मुझे मेरे दोस्त के भाई रवि कांत ने सी .आर .आई के बारे में बताया । मैं पिछले एक महीने से आप का प्रसारण सुनता आ रहा हूं । यह रेडियो स्टेशन मेरी जान सी बन गई है , मानो एक दिन नहीं सुन पाया , तो लगता है कि वर्षों से सी .आर .आई नहीं सुना । मुझे आप सी.आर .आई का समय तालिका , श्रोता वाटिका जल्द से जल्द भेजे , मुझे चाइना भाषा सीखने का बहुत ही इरादा है । मैं चीन में अपना कैरियर बनाना चाहता हूं , यह मेरा पहला पत्र है , कृपया आप हमें जरूर प्रोत्साहन देंगे ।

सुमन कुमार का हम नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा भी करते हैं कि आप हमारा नियमित श्रोता भी बनेंगे । आप का पत्र पाकर आप को कुछ सामग्री भेजी गई है , आशा है कि आप को मिल गयी होगी । आप आगे नियमित रूप से सी .आर .आई प्रसारण सुनें , तो आप को चीन के बारे में जानकारी ज्यादा मिलेगी । हां , हमारी वेबसाइट भी है , आप उसे भी देख सकेंगे और उस में से आप को और अधिक जानकारी मिलेगी , जो आप के लिए लाभदायी होगी ।

गया बिहार के मोहम्मद जावेद खान ने हमें लिख कर कहा कि आप लोगों से शिकायत है कि हमारे पत्र पर इन दिनों ध्यान नहीं दे रहे हैं । क्या बात है कि ना ही आप की पसंद कार्यक्रम में ना ही आप का पत्र मिला कार्यक्रम में हमारे भेजे सुझाव शामिल किए गए ।

सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर श्री मोहम्मद जावेद खान ने कहा कि दक्षिण पश्चिम के लोकप्रिय प्राचीन च्वांती गायन के बारे में जानकारी दी गई है , प्रस्तुति काफी रोमांचक था , पसंद आया । आज का तिब्ब्त कार्यक्रम में भरपूर ज्ञान प्राप्त हुआ , कार्यक्रम सुन कर हम तिब्बत के शहर की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त करते हैं , आप काफी मेहनत से कार्यक्रम बनाते हैं , आप लोगों को बहुत ही धन्यावाद देता हूं।

मोहम्माद जावेद खान लगातार हमें पत्र लिखते रहते है , हम ने आप के पत्रों को कार्यक्रमों में शामिल करने की कोशिश भी की है। यदि आप और साफ लिखावट में लिखें , तो आप के पत्र ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होगा , यही आप से हमारी शिकायत है , आशा है कि आप भी हमारी यह शिकायत मान लें , इसे छोड़ कर हमारी आप से कोई शिकायत नहीं है । हम हमेशा आप को अपना पुराना दोस्त समझते हैं ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के फातमा सोगरा ने हमें लिखे पत्र में अपने के बारे में परिचय देने के बाद सी .आर .आई कार्यक्रमों पर यह राय दी कि चीन का भ्रमण के अन्तर्गत श्याओ थांग की अच्छी प्रस्तुति सुनी , उसी दिन चीन का संक्षिप्त इतिहास के अन्तर्गत चन्द्रिका और रिजवान आफताब की पस्तुति सुनी , अच्छी लगी । सांस्कृतिक जीवन के अन्तर्गत तिब्बत स्वयत्त प्रदेश के ओपेरा पर श्याओ थांग की उमदग प्रस्तुति सुनी , अल्पसंख्यक जाति के अन्तर्गत तु जाति के रहन सहन और विवाह के रीति रिवाज के बारे में चाओ हवा जी की अच्छी प्रस्तुति सुनी । सी .आर .आई के हिन्दी केन्द्र से परिवार नियोजन के बारे में हुमीन जी और रिजवान जी की अच्छी बातचीत सुनी ।

फातमा सोगरा बहन ने आगे लिखा कि मैं जब कक्षा छै में अध्यनरत था , तब से अन्तरराष्ट्रीय प्रसारण सेवा में जुड़ी हूं । रेडियो सुनने का मेरे पिता के माध्यम से प्राप्त हुआ । क्यों कि वे आप के बहुत ही पुराने श्रोता हैं और वह बड़ी ही लगन और चाव से कार्यक्रमों को सुनते हैं और पत्र द्वारा अपने विचार देते हैं । यदि मैं यह कहूं कि रेडियो सुनने का शौक मुझे विरासत में मिला है , तो गलत न होगा । आप का सहयोग मिलता रहा है और आप मुझे प्रोत्साहित करते रहे , तो आप से जो मैं ने रिश्ता कायम किया है , वह नहीं टूटेगा तथा भविष्य में इसे और भी मजबूती प्रदान करने की कोशिश करूंगी ।

फातमा सोगरा बहन जी , तुम्हारा का पत्र पा कर हमें बड़ी खुशी हुई है कि तुम छोटी उम्र में ही अपने पिता के प्रोत्साहन से अन्तरराष्ट्रीय प्रसारण सुनती हो , तुम ने हमें अ बड़ी अच्छी चिट्ठी लिखी है और हमारे हिन्दी कार्यक्रमों पर अपनी रायें बतायी हैं , इस के लिए हम तुझे बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं , साथ ही हम तुम्हारे पिता जी को भी कोटि कोटि धन्यावाद देते और उम्मीद भी करते हैं कि हमारे बीच कायम यह दोस्ती लगातार बढ़ती जाएगी और तुम चीन के बारे में अच्छी अच्छी जानकारी पाएंगी । हम तुम्हारे नए पत्रों के इंतजार में हैं ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्माद अस्लाम ने अपने पत्र में लिखा है कि आप से मिले कार्यक्रम के अन्तर्गत हर सोमवार को चाओ हवा द्वारा प्रसारित तीन कड़ियों वाला आप का दिल्ली का कार्यक्रम दो वर्ष आठ माह का विवरण सुना , लेकिन हमारा नाम नहीं लिया । आप का प्रसारण बहुत साफ सुनाई देता है । बहुत प्रसन्नता की बात यह है कि हिन्दी विभाग के विदेशक श्री हु मिन के स्वर में नियमित रिपोर्टे सुनने को प्राप्त हो रही है । इस समय आप का सभी कार्यक्रम बहुत अच्छा हो रहा है ।

कोआथ बिहार के राकेश रौशन ने हमें लिखे एक पत्र में कहा कि सी .आर .आई वर्तमान में बहुत ही लोकप्रिय प्रसारण केन्द्र बन गया है । श्रोताओं की भावना को पहचाते हुए सी .आर .आई ने सदैव अपने कार्यक्रम में नयापन लाने की कोशिश की है और यह प्रयोग सफल हो रहा है । चीन का संक्षिप्त इतिहास जीता जागता नमूना है । यह कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय बन गया है । चंद्रिमा और रिजवान अफताब ने अपने कुशल प्रस्तुति से इस कार्यक्रम में नई जान फेंक दी है । चीन का संक्षिप्त इतिहास चीनी इतिहास जानने औक समझने ता एक आइना है । आज का तिब्बत कार्यक्रम तो पहले की अपेक्षा अब ज्यादा निखर गया है । अब इस का हर अंक नया और नवीन होता है। पुनः प्रसारित कार्यक्रम में कमी आई है । सी .आर .आई की कमजोरी बार बार एकही कार्यक्रम प्रसारित करना है । ऐसे कई कार्यक्रम है जिस में बार बार एक ही कार्यक्रम प्रसारित होता है । कार्यक्रम की रोचकता बनाए रखने के लिए पुनः प्रसारित कार्यक्रम को बन्द करना होगा ।उम्मीद है कि इस ओर जरूर ध्यान दिया जाएगा ।

नारनौल हरियाणा के उमेश कुमार ने हमें लिखे पत्र में सी .आर .आई के विभिन्न हिन्दी कार्यक्रमों पर यो टिप्पणी की है । सांस्कृतिक जीवन के आज के कार्यक्रम में चीन के चेच्यांग प्रांत की राजधानी हानचाओ शहर में लगी प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत व मनोरंजक जानकारी प्राप्त हुई । चीनी अल्पसंख्यक जाति में विभिन्न जातियों के बारे में जाना , अभी हाल ही में प्रारंभ किया गया यह कार्यक्रम अपनी आशा के अनुरूप हमें जानकारी दे रहा है । अल्प संख्यक जाति कार्यक्रम में चाओ हवा जी द्वारा थु जाति के अनोखे रीति रिवाज के बारे में रूचिकर जानकारी पाई , किसी व्यक्ति के मरने पर इस जाति द्वारा मनाई जाने वाली खुशी तथा दुल्हन के विवाह के अवसर पर रोने पर थोड़ा आश्चर्य सा ही हुआ । चीन भारत मैत्री पुल के निर्माता में चीन सचित्र के हिन्दी संस्करण के भूतपूर्व संपादक लिन फु ची के बारे में जाना , इस पत्रिका के प्रकाशन के विषय में उन के विचार भी जाने । मैं ने भी पूर्व में यह पत्रिका काफी पढ़ी है , जो आप के रेडियो पेइचिंग द्वारा भेजी गई थी । सचमुच यह पत्रिका बहुत सुन्दर थी ।

विजायाबाद आंध्र प्रदेश की बहन रहम तुनिसा ने हमें लिख कर सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम सुनने की रिपोर्ट देते हुए यह भी कहा कि रेडियो चाइना से प्रसारित होने वाले हिन्दी कार्यक्रमों को हम लोग प्रतिदिन सुना करते हैं । दिनांक छै अप्रैल को प्रसारित होने वाली रिपोर्ट, जो विश्व समाचारों के बाद इराक की ताजा स्थिति पर प्रसारित की गई थी , हम लोगों ने उसे सुना , इस रिपोर्ट को सुनने के बाद हमारे क्लब के सदस्य निर्मल कुमारी ने अपना विचार कुछ इस प्रकार व्यक्त किया कि विश्व में कोई भी देश ,वह चाहे अमरीका क्यों न हो , ताकत के बलबूते विश्व में किसी भी देश पर अपनी मनमानी करने में सफल नहीं हो सकता है ।

आज का तिब्बत कार्यक्रम को और भी मनोरंजक और ज्ञानवर्धक बनाना होगा । इस कार्यक्रम से पता चला है कि वहां की जनता की आर्थिक स्थिति जो पूर्व कैसी थी , चीन सरकार की सुधार योजनाओं के आरंभ होने के बाद उस की स्थिति में कितना सुधार आया है और वहां के किसानों की स्थिति पहले से कैसा सुधर होगई है तथा चीन सरकार ने अच्छी तकनीकों की मशीनों के प्रसार से किसानों की जिंदगी में कितनी सुधार लाया है , इसी तरह वहां की बेरोजगारी के उन्मूलन की खातिर चीन सरकार ने तिब्बती युवाओं के लाभ के लिए परियोजनाओं का विकास किया है और उन की नौकरी की आवश्यकता पूरी की है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040