इधर के वर्षों में चीन ने स्थानीय ऑपेराओं के संरक्षण पर ज़ोर दिया , जिस से चीनी परम्परागत स्थानीय ऑपेरा और फूलता फलता होने लगा।
यु च्यू ऑपेरा का एक अंश
अभी आप सुन रहे हैं, मध्य चीन के ह नान प्रांत के ऑपेरा युच्यू के "छंग यिंग की कहानी"का एक अंश, जो ह नान प्रांत के यु च्यू ऑपेरा मंडली ने प्रस्तुत किया है, इस आपेरा की यह कहानी अब तक कोई सैकड़ों बार प्रस्तुत की जा चुकी है और उसे शहरों व देहातों के व्यापक दर्शकों का जोशीला स्वागत मिला ।
युच्यू ऑपेरा मध्य चीन के ह नान प्रांत में लोकप्रिय स्थानीय ऑपेरा है , उसे पेइचिंग ऑपेरा, दक्षिण चीन के लोकप्रिय य्वे च्यु ऑपेरा तथा उत्तर चीन में लोकप्रिय रहे फ़िंग च्यू ऑपेरा के साथ मिलकर चीन के स्थानीय ऑपेराओं में चार प्रमुख ऑपेरा माना जाता है । ह नान प्रांत के युच्यू ऑपेरा मंडली के प्रधान ली शू च्येन ने इस के बारे में यह जानकारी दी कि अन्य स्थानीय ऑपेराओं की तुलना में युच्यू के विकास का रूझान अब बेहतर है । अब चीन में कुल 200 से ज्यादा युय्यू ऑपेरा मंडलियां मौजूद हैं , यहां तक कि चीन के थाई वान प्रांत में भी युच्यू ऑपेरा मंडली खुली है । उन्होंने कहा कि यह स्थिति चीन सरकार के युच्यू ऑपेरा के संरक्षण व विकास का नतीजा है । उन का कहना है
"युच्यू ऑपेरा का विकास अब बेहतर स्थिति में है । हम युच्यू ऑपेरा के विकास को भारी महत्व देते हैं । हम श्रेष्ठ अभिनेता अभिनेत्री तथा श्रेष्ठ कहानी दर्शकों की सेवा में पेश करते हैं , इस लिए हम ने अधिकांश दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है । जैसा कि युच्यु ऑपेरा का कार्यक्रम "छंग यिंग की कहानी" बुढ़े लोगों को ही नहीं , युवाओं को भी बहुत पसंद है । "
गत शताब्दी के 90 वाले दशक में सामाजिक सुधार व सांस्कृतिक बहुतत्वीकरण विकसित होने के चलते चीनी परम्परागत ऑपेराओं को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा , जिस से प्रभावित हो कर बहुत से स्थानीय ऑपेरा धीरे धीरे खात्मासन्न होने लगे । लेकिन इधर के वर्षों में चीन सरकार ने चीनी परम्परागत ऑपेराओं के विकास व संरक्षण को बड़ा महत्व दिया , इसलिए स्थानीय ऑपेराओं को एक बार फिर जीवन शक्ति प्राप्त हुई । कुछ समय पूर्व ज च्यांग प्रांत की राजधानी हांग चो में आयोजित सातवें चीनी कला उत्सव में चीनी लोगों में सुपरिचित ऑपोरा पेइचिंग ऑपेरा, य्वे ऑपेरा और आन ह्वेई प्रांत का ह्वांग मेई ऑपोरा उत्सव में मंचित किए जाने के अलावा, अन्य बहुत से छोटे स्थानीय ऑपेराओं ने भी अपनी अनोखी कला का प्रदर्शन किया । इस लिए सातवां चीनी कला उत्सव चीनी ऑपेरा जगत में प्राप्त उपलब्बधियां दिखाने वाला मंच बन गया ।
|