• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-10-21 19:17:47    
सही ढंग से इतिहास सवाल को समझना  चीन और जापान संबंध के विकास की राजनितिक नींव

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी य्वे ने 21 तारीख को पेइचिंग में हुए संवाददाता सम्मेलन में दोहाराया कि सही ढंग से इतिहास सवाल को समझना चीन और जापान संबंध के विकास की राजनितिक नींव है। पत्रकारों के पूछे इस सवाल पर कि 20 तारीख को जापानी प्रधान मंत्री कोईजुमी जुनिचिरो ने कहा था कि उनके यासुकुनी मंदिर का दर्शन करना चीन और जापान के नेताओं के बीच आवाजाही की बाधा नहीं बनती है और चीनी नेताओं से आशा की कि वे उनके यासुकुनी मंदिर के दर्शन की कार्रवाई को समझ सकेगें , टिप्पणी करते हुए सुश्री चांग ने कहा कि चीन ने जापानी नेता के इस सवाल के रूख पर ध्यान दिया है। चीन का अब भी यही मानना है कि सही रूप से इतिहास को समझना व उसका सही रूप से निपटारा करना चीन और जापान संबंध के निरंतर विकास की एक बहुत ही महत्वपूर्ण नींव है। चीन आशा करता है कि जापानी नेता दोनों देशों की पूरी परिस्थिति से प्रस्थान हो कर चीन की भावना को ठेस पहुंचाने का किसी तरह का काम नहीं करेगें।