• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2004-10-21 09:23:13    
वाटर चेस्टनूट

cri

वाटर चेस्टनूट बहुत सुन्दर है , मोटा प्यारा मुखड़ा और उस पर सीधी बंधी चोटी ।

एक दिन वाटर चेस्टनूट बीमार पड़ी , उस की प्यारी चोटी के निकल एक छेद गल कर उभरा । डाक्टर को दिखाने वह अस्पताल गई , अस्पताल में रोगियों की भीड़ लगी थी , सेब युवती के चेहरे पर बहुत से धब्बे निकले थे , झुर्रियों से भरे चेहरा वाली संतरा दादी को माईकोसीस की बीमारी लगी , संतरे के छिलके पर बहुत हरे धब्बे पड़े , आड़ू बहन के पेट में कीड़ा पैदा हुआ। 

लेकिन वाटर चेस्टनूट की कल्पना के बाहर था कि छुदछुद डाक्टर ने उस की बीमारी की जांच करने से इनकार कर दिया और कहा, वह फल नहीं है , इसलिए उसे इस फलों वाले अस्पताल में नहीं आना चाहिए ।

वाटर चेस्टनूट ने चिंतित स्वर में कहा, मैं भी फलों की दुकान पर बिकती हूं , अगर विश्वास नहीं , तो आप सेब बहन और संतरा दादी से पूछ सकते हैं .

जो फलों की दुकान में बिकती है , उन में सब का सब तो फलों के परिवार के नहीं है , फल फुल का बीज होता है , किन्तु तुम वनस्पति की गोलाकार जड़ है । ज्ञानी छुदछुद ने जवाब में कहा ।

आड़ू बहन ने दर्द से पीड़ित पेट पर हाथ दबाते हुए लड़खड़ाती आवाज में कहा , मेरे विचार में वाटर चेस्टनूट को सब्जी वाले अस्पताल में जाना चाहिए । तरकारियों की सूची में वाटर चेस्टनूट की मीत वाली तरकारी मिलती है ।

हा-हा-हा , सभी आड़ू की बातों पर खिलखिला उठे ।

वाटर चेस्टनूट लजा से गड़ गई , वह चुपके से सब्जी के अस्पताल को चली गई ।