चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग छी य्वे ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन के नानसा द्वीप समूह और उसके निकटस्थ अन्य द्वीपों पर चीन का निर्विवाद अधिकार है। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में वियतनाम की राजकीय तेल गैस कम्पनी ने नानसा के कुछ विवादास्पद समुद्री क्षेत्रों पर एकतरफा रूप से तेल व गैस के दोहन की तैयारी शुरू कर दी है, कुछ अन्तरराष्ट्रीय तेल कम्पनियों ने भी इस में काफी रूची दिखाई है।
सुश्री चांग ने कहा कि वियतनाम की उक्त कार्रवाई ने चीन की प्रभुसत्ता व समुद्री अधिकार व हित का अतिक्रमण किया है, चीन इस पर अपनी गहरी चिन्ता व भारी रोष व्यक्त करता है और वियतनाम के आगे भी इस मामले को गंभीर रूप से उठा चुका है।
|