चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग छी य्वे ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि दलाई लामा को चीन को विभाजित करने की अपनी सभी कार्यवाहियों को बन्द करना चाहिए , नहीं तो चीन सरकार उन के साथ कोई आगे संपर्क या विचार मशविरा नहीं कर सकेगी ।
सुश्री चांग ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि दलाई लामा के प्रति चीन सरकार का रुख स्पष्ट है । चीन हमेशा अपने इस रुख पर डटा रहा है कि दलाई लामा को तिब्बती स्वाधीनता संबंधी अपने रुखों को छोड़ना चाहिए, खुले तौर पर यह घोषित करना चाहिए कि तिब्बत तथा थाइवान चीन के अभिन्न भाग हैं , और उन्हें चीन को विभाजित करने की अपनी सभी कार्यवाहियों को बन्द करना चाहिए ।
|