चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग छी व्ये ने मंगलवार को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन व जापान इस महीने की 25 तारीख को पेइचिंग में पूर्वी सागर के गैस विकास समस्या पर सलाह मश्विरा करेंगे।
सुश्री जांग छी व्ये ने कहा कि हालांकि चीन व जापान के बीच इस समस्या पर विवाद होता है, फिर भी चीन जापान के साथ संबंधों के विकास व रक्षा करने के लिए जापान के साथ इस समस्या पर सलाह मश्विरा करने को तैयार है। उन्होंने आशा जताई कि दोनों पक्ष परिस्थिति से प्रस्थान होकर ठंडे दिमाग से वार्तालाप करेंगे और मैत्रीपूर्ण सलाह मशिवार करेंगे।
|